24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान की किडनैपिंग का LIVE VIDEO, पिता को बचाने चाकू लेकर दौड़ी 13 साल की बेटी

जमीन विवाद के चलते बिल्डर के हथियार बंद गुर्गों ने किया किसान का अपहरण...

2 min read
Google source verification
bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल में एक किसान की किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसान को किडनैप कर कार से बदमाशों का ले जाते हुए भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है और हैरानी की बात ये है कि तब से अभी तक किसान की पत्नी व बेटियां शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रही हैं। जबकि पुलिस ने उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया है।

बिल्डर के गुर्गों ने किया किसान का अपहरण
घटना भोपाल के कोलार इलाके की है जहां जमीन विवाद के कारण किसान के अपहरण की घटना हुई है। आरोप है कि किसान की दो एकड़ जमीन को बिल्डर जबरदस्ती अपने नाम कराना चाहता है और इसी के चलते बिल्डर के हथियारबंद गुर्गे किसान को किडनैप कर ले गए हैं। किसान की बेटी का आरोप है कि सुरेश साहू जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है और उसी ने ठाकुर प्रसाद कस्तूरी ग्रुप और मनोज साहू के जरिए पिता को जबरदस्ती उठवाया है।

देखें वीडियो-

चाकू लेकर बदमाशों से भिड़ी बेटी
जिस वक्त हथियार बंद बदमाश किसान को किडनैप कर कार में बैठाकर ले जा रहे थे किसान की पत्नी व बेटियां भी वहीं पर थीं। एक बेटी ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बनाया है जबकि 13 साल की दूसरी बेटी पिता को बदमाशों के चंगुल से बचाने के लिए चाकू लेकर बदमाशों के पीछे दौड़ती नजर आ रही है। वो पिता को बचाने के लिए चलती कार से तक झूल जाती है लेकिन इसके बावजूद बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते।

यह भी पढ़ें- 10 दिन बाद बहनों की शादी इधर घर में भाई ने की खुदकुशी


थाने के चक्कर काट रहीं बेटियां
हैरानी की बात तो ये है कि शुक्रवार शाम को हुई इस घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए किसान की दोनों बेटियां कल से ही पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की सिर्फ आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर किसान के अपहरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-