
भोपाल. भोपाल के बड़े तालाब में गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे एक सांभर का रेस्क्यू किया गया। सांभर वन विहार से भागकर बड़े तालाब में पहुंच गया था और तैरते-तैरते थकने के बाद गहरे पानी में छटपटा रहा था। सांभर पर जब वहां मौजूद नौकायान प्रशिक्षण दे रहे अनिल शर्मा की नजर पड़ी तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर नाव के जरिए सांभर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला।
सांभर के रेस्क्यू का LIVE वीडियो
बड़े तालाब में सांभर के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मशक्कत के बाद पानी में डूब रहे सांभर को वोट के जरिए सुरक्षित बचाया गया। ये वीडियो गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे का है जब बड़े तालाब में एक सांभर में पहुंच गया। थकने के कारण सांभर डूबने लगा तो नौकायन प्रशिक्षण दे रहे अनिल शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब आधे घंटे की मशक्कत कर सांभर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि वन विहार की बाउंड्रीबॉल कई जगह से टूट चुकी है जिसके कारण जानवर वहां से बाहर निकल आते हैं और इस तरह की घटनाएं होती हैं।
सुरक्षित बचाकर वन विहार की टीम को सौंपा
सांभर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करने वाले कोच अनिल शर्मा ने बताया कि बड़ी मुश्किल से सांभर की जान बचाकर उसे सुरक्षित किनारे लाए और सांभर को वन विहार की टीम के सुपुर्द किया। वहीं वन विहार के सहायक संचालक एके जैन ने बताया कि सुबह वन विहार प्रबंधन को सूचना मिली थी कि एक सांभर बाहर निकल गया है। रेस्क्यू टीम को फौरन मौके पर भेजकर सांभर को वापस लाया गया है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। सांभर पूरी तरह से स्वस्थ है। इसकी उम्र करीब सात साल है। बता दें कि वन विहार में 255 सांभर है।
देखें वीडियो-
Published on:
25 Nov 2021 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
