
भोपाल. घर में झूमती छिपकलियां अक्सर लोगों को डरा देती हैं। इतना ही नहीं कभी दीवार पर लटकी तो कभी दीवार पर घूमती छिपकली को देखकर लोगों का मन भी खराब हो जाता है। अगर आप भी छिपकलियों के घर में होने से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप आसानी से घर में मौजूद छिपकलियों को आसानी से घर से बाहर भगा सकते हैं। वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के।
छिपकली को भगाने के नुस्खे
अगर आप घर के किसी कमरे में या किचिन में या फिर वॉशरूम में जा रहे हैं और वहां पर छिपकली दिख जाए तो कई बार उस कमरे में जाने का मन नहीं करता। खासकर महिलाएं तो छिपकली से बेहद डरती हैं जिसके कारण छिपकली दिखने पर उनकी चीख तक निकल आती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू टिप्स के जरिए छिपकली को घर से आसानी से भगा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं छिपकली को घर से भगाने के घरेलू नुस्खे...
1. अंडे के छिलके
- अंडे के छिलकों से छिपकली दूर भागती है। ऐसे में इन छिलकों का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है। घर में जहां पर भी छिपकली सबसे ज्यादा आती है आप वहां पर अंडे के छिलके रख दीजिए। ऐसा करने से छिपकली उस स्थान पर आना छोड़ देगी।
2. नेफथलीन की गोलियां
- कपड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए नेफथलीन की गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि छिपकली भगाने में भी नेफथलीन काफी सहायक होता है। इसकी गोलियों को अलमारी के ऊपर या ऊंचाई पर बनी स्लिप पर रखें जिससे छिपकली इन गोलियों के संपर्क में आए।
3. काली मिर्च का स्प्रे
- छिपकली को भगाने के लिए काली मिर्च का स्प्रे भी काफी कारगर होता है। आप घर पर ही काली मिर्च को पीसकर उसे पानी में मिलाकर ये स्प्रे बना सकते हैं। कहा जाता है कि काली मिर्च का स्प्रे करने से छिपकली के शरीर में जलन होती है। ऐसे में जब भी आपको छिपकली नजर आए तो उस पर काली मिर्च का स्प्रे कर दें। स्प्रे से छिपकली भाग जाएगी।
4. मोर का पंख
-मोर का पंख भी छिपकली को भगाने में काफी कारगर माना गया है। कहा जाता है कि मोर छिपकली को भगाता है ऐसे में उसके पंख को देखकर भी छिपकली उसके पास नहीं आती। ऐसे में आप भी मोर पंख का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
नोट- यह जानकारी पूरी तरह से सामान्य जानकारी है। ऐसे घरेलू नुस्खे बीते कई सालों से घरों में अपनाए जाते रहे हैं। हालांकि इनसे कितनी सफलता मिलती है इसे लेकर पत्रिका किसी भी तरह का दावा नहीं करता है।
Published on:
30 May 2023 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
