
एमपी में चार चरणों में लोक सभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं देश भर में 1 जून को लोक सभा चुनाव के सात चरण पूरे हो जाएंगे और चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। बता दें कि 4 जून को लोक सभा चुनाव परिणाम सबके सामने होंगे। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और एमपी में सुबह 10 बजे तक पता चल जाएगा कि आखिर कौन पहन रहा है जीत का सेहरा।
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भोपाल लोकसभा सीट पर काउंटिंग के लिए पुरानी जेल का पूरा प्लान तैयार हो गया है। यहां सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम विधान सभा सीट के नतीजे घोषित हो सकते है। दरअसल यहां सबसे कम बूथ हैं। इसलिए माना जा रहा है कि यहां मतगड़ना भी सबसे पहले खत्म होगी। बता दें कि 4 जून के सुबह 8 बजे से पहले राउंड की काउंटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं 9 बजे तक पहला राउंड खत्म होने के बाद, हर 30 मिनट में एक राउंड पूरा होगा।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम विधान सभा सीट पर 236 बूथ हैं, बूथों की संख्या कम होने के कारण यहां केवल 16 राउंड में काउंटिंग पूरी हो जाएगी। वहीं सबसे ज़्यादा बूथ गोविंदपुरा विधान सभा सीट पर हैं। यहां 383 बूथ पर 19 राउंड में कॉउंटिंग होगी। यही नहीं भोपाल लोक सभा की सीहोर विधान सभा सीट पर मतगड़ना सीहोर में ही होगी। यानि हर राउंड के बाद उसकी काउंटिंग की स्थिति भोपाल में अपडेट की जाएगी।
वहीं पोस्टल बैलेट की काउंटिंग भोपाल की पुरानी जेल में होगी। सिर्फ सर्विस वोटर वाले पोस्टल बैलेट ही चुनाव से एक दिन पहले तक गिनती शामिल किए जाएंगे। वहीं 7 मई को मतदान के बाद आने वाले पोस्टल बैलेट अब शामिल नहीं किए जाएंगे।
भोपाल की पुरानी जेल में 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। ईवीएम के अलावा हर पोस्टल बैलेट के लिए 9 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे पहला राउंड 9 बजे तक पूरा हो सकता है। इसके बाद हर आधे घंटे में एक राउंड होगा। सुबह 10 बजे से रुझान पता लगने लगेंगे और शाम 6 बजे तक स्तिथि पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
बता दें कि सुबह 8 बजे ईवीएम से पहले राउंड के लिए विधान सभावार ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम से निकली जाएंगी। अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम मशीनें सीधे टेबल तक लाई जाएंगी। इस दौरान एक अधिकारी ईवीएम ले जाने वाले के आगे तो एक सबसे पीछे रहेगा। ये पूरी प्रक्रिया लाइव टेलिकास्ट की जाएगी। इसके साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। आपको बता दें कि मतगणना के दौरान करीब 500 अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस बल तैनात रहेगा।
Updated on:
18 May 2024 08:50 am
Published on:
18 May 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
