
सपा के लिए कांग्रेस ने छोड़ी खजुराहो सीट
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि इंडिया गठबंधन के घटक दल सपा और कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 मिलकर लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । समाजवादी पार्टी के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में खजुराहो लोकसभा सीट छोड़ रही है।
वीडी शर्मा हैं खजुराहो सीट से सांसद
बता दें कि मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से वर्तमान में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद हैं। कांग्रेस के खजुराहो सीट पर प्रत्याशी न उतारने के ऐलान के बाद ये साफ है कि इस लोकसभा चुनाव में खजुराहो सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के बीच ही होगा। हालांकि भाजपा और सपा दोनों ने ही अभी तक खजुराहो सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।
देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ
Published on:
21 Feb 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
