6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Chunav 2024 Breaking: खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव, जानिए वजह

Lok Sabha Chunav 2024 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश की 29 में से एक सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी इस तरह की जानकारी मिल रही है। यूपी के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने उत्तर प्रदेश में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
khajuraho.jpg

सपा के लिए कांग्रेस ने छोड़ी खजुराहो सीट
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि इंडिया गठबंधन के घटक दल सपा और कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 मिलकर लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । समाजवादी पार्टी के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में खजुराहो लोकसभा सीट छोड़ रही है।

वीडी शर्मा हैं खजुराहो सीट से सांसद
बता दें कि मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से वर्तमान में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद हैं। कांग्रेस के खजुराहो सीट पर प्रत्याशी न उतारने के ऐलान के बाद ये साफ है कि इस लोकसभा चुनाव में खजुराहो सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के बीच ही होगा। हालांकि भाजपा और सपा दोनों ने ही अभी तक खजुराहो सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ