scriptLok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर इन-इन तारीखों को होगी वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल | Lok Sabha Election 2024 Madhya Pradesh 29 Seats Election Date Announce Know Full Phase Detail | Patrika News
भोपाल

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर इन-इन तारीखों को होगी वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल

Lok sabha election 2024 date declared : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, 7 चरणों में होंगे देश में चुनाव, मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होंगे चुनाव…

भोपालMar 16, 2024 / 06:23 pm

Shailendra Sharma

mp_voting_date_lok_sabha_election_2024.jpg

Lok sabha election 2024 date declared

date declared lok sabha election 2024- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमीशन राजीव कुमार ने बताया कि देशभर में 4 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव परिणाम देशभर में एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने चुनाव में होनी वाली व्यवस्थाओं को और चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है।


मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को और चौथा चरण 13 मई को होगा और इन सभी तारीखों पर प्रदेश की अलग अलग सीटों पर वोटिंग होगी।

 

 


पहला चरण 19 अप्रैल- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।

दूसरा चरण 26 अप्रैल- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल।

तीसरा चरण 7 मई- भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सागर, विदिशा, राजगढ़,गुना।

चौथा चरण 13 मई- देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा।

 

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024 Dates : देश में सात चरण में चुनाव, 19 अप्रेल से शुरुआत, मध्यप्रदेश में चार चरणों में होगा मतदान, 4 जून को रिजल्ट

 


पहला चरण – 21 राज्यों में चुनाव होंगे, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे।

दूसरा चरण – 26 अप्रैल को चुनाव होंगे, 4 जून को परिणाम आएंगे

तीसरा चरण- 7 मई – 4 जून को परिणाम आएंगे।
चौथा चरण- 13 मई- 4 जून को परिणाम आएंगे।
पांचवा चरण- 20 मई, 4 जून को परिणाम आएंगे।
छठवां चरण- 25 मई, 4 जून को परिणाम आएंगे।
सातवां चरण- 1 जून – 4 जून को आएंगे।

Hindi News/ Bhopal / Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर इन-इन तारीखों को होगी वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो