
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना सीट के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब सीएम खुद 36 घंटे से ज्यादा समय तक अंचल में रहे। ग्वालियर में रात बिताई, ताकि चारों सीट पर जनसभाएं और रोड शो कर सकें।
डॉ. मोहन यादव पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपनी पार्टी के लिए ग्वालियर-चंबल में चुनाव प्रचार की कमान सीधे अपने हाथ में रखी। शुक्रवार को भिंड सीट के लिए दतिया में रोड शो किया। मुरैना में रोड शो किया। भिंड के गोरमी में सभा की थी। शनिवार को गुना सीट पर यूपी के सीएम योगी की सभा की तो शाम को सीएम डॉ. यादव ने अशोकनगर में सभा की। भिंड सीट के फूप और गोहद में जनसभाएं कीं। देर शाम ग्वालियर में रोड शो किया।
सीएम की सभा में ड्यूटी कर भाण्डेर से दतिया लौट रहे एसएएफ जवानों से भरी बस पलट गई। घायल 32 जवानों में से दो को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया। सीएम रोड-शो के बाद घायलों को देखने ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे। जवानों का हाल जाना।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों राहु-केतु हो गए हैं। एक छिंदवाड़ा तो दूसरा बगल वाले राघौगढ़ में बैठा हुआ है। ये दोनों कांग्रेस को डुबोकर छोड़ेंगे। सीएम ने भिंड क्षेत्र में कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकारा। प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराकर भी अहंकार का परिचय दिया। रावण भी अहंकारी था, भगवान राम ने उसे मारने के लिए नाभि में तीर मारा। ऐसे ही कांग्रेस का अहंकार ईवीएम का बटन दबाने से खत्म होगा।
रोड-शो तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के आखिरी दिन सीएम सागर, गुना और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। सुबह 9.25 बजे सागर लोकसभा क्षेत्र के सुरखी, सुबह 11 बजे गुना के मुंगावली और दोपहर 12.05 बजे राजगढ़ लोकसभा के राघौगढ़ विधानसभा में सभा के साथ रोड शो करेंगे। दोपहर 1.30 बजे राजगढ़ में आमसभा और रोड शो, दोपहर 2.50 बजे ब्यावरा विधानसभा में सभा, रोड शो करेंगे।
Published on:
05 May 2024 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
