भोपाल. राजधानी के सबसे बड़े कारोबारी क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े 43 लाख की लूट हो गई। एमपी नगर जोन-2 स्थित बैंक स्ट्रीट में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में करीब पौने तीन बजे पैसा डालने आई कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन को उलझाने के लिए बदमाशों में से एक ने 10-10 रुपए के नोट सड़क पर बिखेरे। जैसे ही कैश वैन के दोनों लोग उन नोटों को बीनने में व्यस्त हुए, तभी दूसरा बदमाश वैन के दूसरी तरफ का गेट खोलकर कैश बॉक्स निकालकर फरार हो गया। इस वारदात को लुटेरों ने महज 45 सेकंड में अंजाम दिया। घटना एटीएम के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें चार संदिग्ध वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। वारदात के बाद बैंक स्ट्रीट समेत पूरे एमपी नगर में सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत शहर के प्रमुख मार्गों में घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला।