28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 रुपए उठाने के लिए झुका और हो गया ये…

राजधानी के सबसे बड़े कारोबारी क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े 43 लाख की लूट हो गई। एमपी नगर जोन-2 स्थित बैंक स्ट्रीट में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में करीब पौने तीन बजे पैसा डालने आई कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन को उलझाने के लिए बदमाशों में से एक ने 10-10 रुपए के नोट सड़क पर बिखेरे।

2 min read
Google source verification

image

sachin gupta

Jul 21, 2017

bhopal

bhopal

भोपाल. राजधानी के सबसे बड़े कारोबारी क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े 43 लाख की लूट हो गई। एमपी नगर जोन-2 स्थित बैंक स्ट्रीट में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में करीब पौने तीन बजे पैसा डालने आई कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन को उलझाने के लिए बदमाशों में से एक ने 10-10 रुपए के नोट सड़क पर बिखेरे। जैसे ही कैश वैन के दोनों लोग उन नोटों को बीनने में व्यस्त हुए, तभी दूसरा बदमाश वैन के दूसरी तरफ का गेट खोलकर कैश बॉक्स निकालकर फरार हो गया। इस वारदात को लुटेरों ने महज 45 सेकंड में अंजाम दिया। घटना एटीएम के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें चार संदिग्ध वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। वारदात के बाद बैंक स्ट्रीट समेत पूरे एमपी नगर में सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत शहर के प्रमुख मार्गों में घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला।

बदमाशों ने ऐसे बिछाया जाल
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया, गुरुवार दोपहर बोर्ड आफिस चौराहे के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश मैनेजमेंट सर्विस (लॉगी कैश) की वैन (एमपी09एलक्यू3120) पैसा डालने आई थी। वैन में आए दो कर्मचारी विपिन दास और ऋषभ मिश्रा एटीएम बूथ का शटर बंद कर एटीएम में कैश डालने लगे। गनमैन भुवनेश सिंह चौहान एटीएम के सामने तैनात था और ड्राइवर रोहित परिहार वैन में सीट पर बैठा था। इसी बीच, एक युवक एटीएम के सामने खड़ी वैन के पास पहुंचा और ड्राइवर रोहित की गाड़ी का गेट खटखटाकर बोला कि सड़क पर आपके पैसे पड़े हैं। रोहित तुरंत ही वैन से नीचे उतरकर 10-10 के नोट बीनने लगा। तभी गनमैन भुवनेश की नजर नोटों पर पड़ी तो वह भी नोट बीनने में जुट गया। तभी मौके के इंतजार घात लगाए वैन के दूसरी तरफ छुपकर खड़ा हुआ दूसरा बदमाश आया। उसने वैन का गेट खोलकर 43 लाख रुपए से भरा कैश बॉक्स उठाया और फरार हो गया।