
Food Minister Govind Singh Rajput (image-source-patrika.com)
Govind Singh Rajput : एमपी के मंत्रालय में एक मंत्री के चैंबर में ऐसा कांड हुआ कि खलबली मच गई। यहां प्रदेश के केबिनेट मंत्री के कक्ष में चोरी हो गई। राज्य के खाद्य मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के कक्ष में यह घटना हुई। उनके कक्ष में रखी भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति गायब हो गई। मंत्री के चैंबर से मूर्ति गायब होने से मंत्रालय में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के सबसे सुरक्षित प्रशासनिक भवन में चोरी की इस घटना से हर कोई हैरान है। मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था इतनी तगड़ी मानी जाती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन यहां से एक मंत्री के चैंबर से मूर्ति गायब हो जाने की वारदात से सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कक्ष मंत्रालय के द्वितीय तल पर है। मंगलवार को वे केबिनेट की बैठक के लिए कक्ष में पहुंचे तो मूर्ति नहीं दिखी। भगवान गणेश की मूर्ति की चौकी तो वहीं पड़ी है लेकिन मूर्ति गायब थी।
गणेश प्रतिमा नहीं दिखने पर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूछताछ की। स्टाफ ने तुरंत सुरक्षा अधिकारी अविनाश शर्मा और कार्यालय अधीक्षक को यह बात बताई। सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी शर्मा चैंबर में ही आ गए और पुलिस कर्मियों के साथ मूर्ति के बारे में पता लगाने का काम शुरू कर दिया। संदेह जताया जा रहा है कि किसी सफाईकर्मी ने मूर्ति की चोरी की है।
दरअसल मंत्रालय में मंत्रियों के चैंबर प्राय: खुले ही पड़े रहते हैं, उन्हें लॉक नहीं किया जाता। खाद्य मंत्री गोविंदसिंह राजपूत का भी चैंबर लॉक नहीं किया गया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात चोर चैंबर में अन्य मूर्तियों के साथ रखी गणेशजी की मूर्ति उठाकर ले गया। यह मूर्ति चांदी कोटेड थी इसलिए चोर के लिए कीमती थी।
मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने इस घटना पर आश्चर्य जताया। उन्हें सफाई कर्मी या स्टाफ के किसी मेंबर पर चोरी का शक है! इधर पुलिस और सुरक्षा अधिकारी चोरी का सुराग लगाने में जुट गए हैं। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी ने जल्दी ही मूर्ति चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई है।
Updated on:
28 May 2025 06:44 pm
Published on:
28 May 2025 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
