4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बन गया एक्टिव ‘लो प्रेशर एरिया’, 48 घंटे तूफानी बारिश की चेतावनी, रहें अलर्ट

Monsoon 2025: मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन चार दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, ऐसे में जुलाई का कोटा पूरा होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Monsoon 2025: पिछले एक सप्ताह से सुहाने मौसम और रिमझिम बौछारों के बाद एमपी के भोपाल शहर में में मेघ मेहरबान हो गए। बीते दिन यहां सुबह से बादल छाए रहे और सावन की तरह रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहा। दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला और शहर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई।

दोपहर से शाम तक शहर में 35 मिमी यानि सवा इंच से अधिक बारिश हुई है। शहर में जून माह का कोटा भी आधे से ज्यादा पूरा हो गया हैं, लेकिन अब तक बारिश की स्थिति सामान्य से थोड़ी कम है।

गर्मी से मिली राहत

पिछले एक सप्ताह से शहर में मौसम सुहाना बना हुआ है। आषाढ़ माह में सावन जैसा अहसास हो रहा है। कभी बादलों के बीच बारिश की फुहारे पड़ रही है तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बुधवार को भी सुबह से ही बादल रहे और दोपहर तक हल्की फुहारे पड़ी, इसके बाद दोपहर में तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 22.8 डिग्री दर्ज किया गया।

पिछले 10 सालों में चार बार सामान्य से अधिक बारिश

मानसून आगमन के बाद जून में आमतौर पर अच्छी बारिश होती है। पिछले दस सालों की स्थिति देखे तो चार बार शहर में जून माह में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश 2020 में हुई थी, तब 405.3 मिमी बारिश हुई थी। इसी प्रकार पिछले साल भी जून के कोटे के मुकाबले दोगुनी से अधिक बारिश हो गई थी।

ये भी पढ़ें: Metro Project: 'ओरेंज' और 'ब्लू लाइन' के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

आगे अच्छी बारिश के आसार

मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि जून में बारिश की अब तक स्थिति सामान्य है। अगले तीन चार दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, ऐसे में जुलाई का कोटा पूरा होने की संभावना है। 48 घंटे तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। अभी बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर एरिया से अच्छी बारिश मिलने की उम्मीद है। इसके बाद जुलाई में भी मानसूनी सिस्टम सक्रिय रहने की संभावना है। अभी मानसूनी बारिश की शुरुआत है। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी।