
LPG CONNECTION
भोपाल। बदलते जमाने के साथ अब घरेलू गैस सिलेंडर का रूप भी बदल गया है। इंडेन का पांच और 10 किलो वजनी यह छोटू सिलेंडर (कंपोजिट) महज 3500 रुपए में आप घर ला सकते हैं। इसे मौजूदा लोहे के सिलेंडर से भी बदला जा सकता है। यह हल्का और सुरक्षित है। घटना-दुर्घटनाओं के दौरान यह लोहे के सिलेंडर की तरह फटता नहीं, पिघल जाता है। इस कंपोजिट सिलेंडर के लिए आपको वर्तमान गैस कनेक्शन पर जमा सुरक्षा निधि और नई निधि के बीच के अंतर की राशि जमा करनी होगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड इसके लिए उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रही है। 8655677255 नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही आप इस छोटू सिलेंडर के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
इसलिए ज्यादा सुरक्षित
यह सिलेंडर गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी में है। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर को 634 रुपए में रीफिल कराया जा सकता है। सिलेंडर तीन परतों से बना है। इसमें ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन इनर लाइनर का इस्तेमाल किया गया है। यह पॉलीमर-रैप्ड फाइबर ग्लास की एक परत से ढंका है। यह आउटर जैकेट फिट है।
ये हैं खासियतें
-सिलेंडर में गैस कितनी बची, यह पता चलेगा
-गैस चोरी हुई तो भी जानकारी मिल जाएगी
- सामान्य सिलेंडर से वजन में लगभग आधा है. इसका वजन सिर्फ 15 किलोग्राम है।
-सिलेंडर का कुछ हिस्सा पारदर्शी है, जंगरोधी है
-फर्श पर कोई दाग या निशान नहीं पड़ता
-यह हादसों के दौरान नहीं फटता
इसलिए ज्यादा सुरक्षित
यह सिलेंडर गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी में है। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर को 634 रुपए में रीफिल कराया जा सकता है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक कोलकाता में ये 652 रुपए, चेन्नई में 645 रुपए, लखनऊ में 660 रुपए वहीं, इंदौर में ये 653 रुपए का है, जबकि भोपाल में इसका मूल्य 638 रुपए और गोरखपुर में 677 रुपए है, पटना में इसकी कीमत लगभग 697 रुपए है. देश के करीब 28 शहरों में इसकी सुविधा मौजूद है.सिलेंडर तीन परतों से बना है। इसमें ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन इनर लाइनर का इस्तेमाल किया गया है। यह पॉलीमर-रैप्ड फाइबर ग्लास की एक परत से ढंका है। यह आउटर जैकेट फिट है।
Published on:
19 May 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
