23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! बेहद खतरनाक है नया वैरिएंट BF.7, महज 7 दिन में खराब हो रहे फेफड़े, जानिए लक्षण

कोविड के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन में हाहाकार मचा दिया है। केंद्र सरकार भी इससे सतर्क है और मध्यप्रदेश में भी इसको लेकर सावधान बरती जाने लगी है.

2 min read
Google source verification
coronavirus_b7.png

नए वैरिएंट BF.7 ने चीन में हाहाकार मचा दिया

भोपाल. कोविड के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन में हाहाकार मचा दिया है। केंद्र सरकार भी इससे सतर्क है और मध्यप्रदेश में भी इसको लेकर सावधान बरती जाने लगी है. प्रदेश में हर कोरोना पॉजिटिव का जीनोम टेस्ट कराने का फैसला किया गया है. इस बीच नए वैरिएंट के बारे में कुछ बातें सामने आईं हैं. विशेषज्ञों ने इसे बेहद खतरनाक बताया है.

ये हैं शुरुआती लक्षण
वैरिएंट BF.7 के संक्रमितों में प्रारंभ में सामान्यत: छींक आने सर्दी—खांसी—बुखार यानि वायरल फीवर के लक्षण दिखाई देंगे चीन में यह जल्द ही संक्रमित मरीज के फेफड़ों को भी संक्रमित कर खराब कर रहा है। नया वायरस करीब 7 दिन में ही संक्रमितों के फेफड़ों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. यही कारण है कि BF.7 वायरस से संक्रमित मरीज 7 दिनों में ही गंभीर स्थिति में पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार नए वायरस के संक्रमण के बारे में सेकेंड स्टेज में जानकारी मिल पाती है। इस कारण ज्यादातर मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है। इतना ही नहीं, नए वायरस का ट्रांसमिशन रेट भी बहुत ज्यादा है. BF.7 स्ट्रेन से संक्रमित मरीज अपने संपर्क में आनेवाले औसतन 14 लोगों को संक्रमित कर रहा है।

बचाव के उपाय
वायरल फीवर और कोविड दोनों के लक्षण लगभग एक समान होते हैं। सर्दी खांसी बुखार आने पर कोविड टेस्ट करा लें। बार—बार छींक आने पर भी टेस्ट कराएं. ये परेशानी खत्म होने तक भीड़ में न जाएं। कोविड का नया वायरस पुरानी किट से भी डिटेक्ट हो रहा है। इसकी जांच आईसीएमआर अप्रूव्ड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किट से की जा सकेगी।

विशेषज्ञों के अनुसार 12 साल से कम आयु के बच्चों को नए वायरस का खतरा ज्यादा है। जिन्हें वैक्सीन का बूस्टर डोज लग चुका है, उन्हें संक्रमित होने का ज्यादा खतरा नहीं है. ऐसे लोग संक्रमित होंगे तो भी ये ज्यादा गंभीर नहीं होगा।

एमपी में बतौर सावधानी अब सभी नए कोरोना पॉजिटिव के सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा। स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खांडे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।