31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट मिलते ही चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

mp assembly election 2023 को लेकर चल रहे सियासी दांव-पेंच के बीच गंगा किनारे पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान...

2 min read
Google source verification
shivraj_singh_chouhan.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है और भाजपा ने आचार संहिता लगने के बाद भाजपा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं और इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार का रुख किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंच गए हैं और उन्होंने खुद गंगा किनारे बैठी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।

चुनावी शोर से दूर हरिद्वार पहुंचे शिवराज
सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के ठीक एक दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार पहुंच गए हैं। चुनावी शोर से दूर हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है- मां गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह: यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी।

यह भी पढ़ें- इस विधानसभा सीट से जीतकर एक प्रत्याशी बन गया था मुख्यमंत्री

बुदनी से ही चुनाव लड़ेंगे सीएम शिवराज
बता दें कि इससे पहले सोमवार को आचार संहिता लगने के कुछ घंटों बाद ही भाजपा ने मध्यप्रदेश के भाजपा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। 57 नामों की इस सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी था जिन्हें भाजपा ने एक बार फिर बुदनी विधानसभा सीट से ही प्रत्याशी बनाया है और एक बार फिर शिवराज बुदनी से चुनाव लड़ेंगे। यहां ये भी बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरे कर रहे थे और उनके हरिद्वार प्रवास को उनके एकांतवास के रूप से देखा जा रहा है।

देखें वीडियो-