
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और मध्यप्रदेश में आचार संहिता भी लग चुकी है। एक तरफ भाजपा है जिसने प्रदेश की 230 में से 136 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी तक किसी भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। चुनावी माहौल दिन ब दिन गर्माता जा रहा है ऐसे में सभी को इंतजार है कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची का। जिसे लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची किस दिन जारी होगी।
इस दिन जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट
सतना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए बताया है कि जल्द ही कांग्रेस की सूची का इंतजार खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची श्राद्ध पक्ष के बाद जारी होगी, जिससे साफ है कि नवरात्र के पहले दूसरे दिन में ही कांग्रेस पहली सूची जारी कर सकती है।
13-14 को CWC को बैठक
बता दें कि 13-14 अक्टूबर को दो दिन दिल्ली में कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया जाएगा और उम्मीद लगाई जा रही है कि बैठक के बाद 15 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस की पहली सूची में 100 से भी ज्यादा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किए जाने की भी संभावना है।
देखें वीडियो-
Published on:
10 Oct 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
