
Live Updates
01.03 Pm
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने ट्वीट कर सभी बच्चों को बधाई दी है। गृहमंत्री ने कहा है कि 10वीं परीक्षा में सफल सभी बच्चों, अभिभावकों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। भोपाल ज़ोन में 92.86 फीसदी पास हुए हैं। जिनको अच्छे अंक नहीं आ पाए, उन्हें भी मन छोटा करने की जरूरत नहीं है, एक परीक्षा परिणाम ज़िंदगी नहीं होती, असफलता आगे की सफलता की सीढ़ी ही होती है।
12.50 pm
मध्यप्रदेश के सीबीएसई स्कूलों में देख सकते हैं रिजल्ट। वेबसाइट के साथ ही मोबाइल एप पर भी जारी हुआ है रिजल्ट। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिहं परमार ने भी सभी बच्चों को बधाई दी।
12.45 pm
मध्यप्रदेश में 15 फरवरी से शुरू हुई थे 18 मार्च तक पूरे हो चुके थे। एमपी के बच्चों को जनरल प्रमोशन नहीं मिला है।
12.40 PM
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित। देशभर में 18 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरिया ने सभी बच्चों को दी बधाई।
CBSE 10th Results 2020 Live Updates: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट हो गया है। देशभर में 18 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। मध्यप्रदेश के 1308 स्कूलों के करीब डेढ़ लाख बच्चे इसमें शामिल हुए हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकेंगे। मध्य प्रदेश से सीबीएसई दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।
मध्यप्रदेश बना नया रीजन
सीबीएसई ने अब मध्यप्रदेश के भोपाल को नया रीजन बना दिया है। इससे पहले मध्यप्रदेश के सभी स्कूल अजमेर रीजन में आते थे। पिछले साल सीबीएसई ने बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे और दिल्ली वेस्ट को नया रीजन बनाया थ
पिछले साल आस्था ने किया था टॉप
पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 6 मई को आया था। इसमें मध्यप्रदेश की आस्था रघुवंशी ने टाप किया था। उन्हें 500 में से 497 अंक पाकर उन्होंने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। आस्था ने हिंदी और विज्ञान विषय में 100-100 और अन्य विषयों में 99-99 अंक प्राप्त किए थे।
cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Updated on:
15 Jul 2020 01:06 pm
Published on:
15 Jul 2020 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
