21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udyam Kranti Yojana: एक लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी, यह है सरकार का प्लान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' का शुभारंभ, युवाओं को रोजगार देने की तैयारी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 05, 2022

cm1.jpg

भोपाल। शिवराज सरकार एक साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी कर रही है। इसी सिलसिले में सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लांच कर दी है। इस योजना के जरिए सरकार स्वयं का उद्यम या स्व-रोजगार लगाने के लिए बैंकों के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (CM Udyam Kranti Yojana) का शुभारंभ किया। इस योजना के जरिए सरकार अधिकतम पचास लाख रुपए तक का लोन दिलाएगी। सरकार वित्तीय सहायता के रूप में 3 प्रतिशत सालाना ब्याज अनुदान और 7 साल तक के लिए बैंक ऋण गारंटी शुल्क भी देगी।

राजधानी के कुशाभाई ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के तहत वर्ष 2022-23 में एक लाख युवाओं को लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए अधिकतम 50 लाख रुपए, सेवा और व्यवसाय गतिविधियों के लिए 25 लाख तक ऋण दिलवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

प्रदेश में बनेंगे पांच नए इंडस्ट्रियल एरिया, कैबिनेट का बड़ा फैसला

और क्या बोले सीएम

चौहान ने कहा कि ऋण की गारंटी सरकार लेगी। लोन की एक प्रतिशत राशि सरकार जमा करती है। इसमें 140 करोड़ रुपए का खर्च सरकार वहन करेगी। मध्य प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें। चौहान ने कहा कि आज तो दूल्हे की शेरवानी भी किराए पर मिलती है। यह भी अच्छा इनोवेटिव आइडिया है। शादी के बाद वे कपड़े कौन कितने दिन पहनता है।

मुख्यमंत्री ने की सीधी बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी, जबलपुर, खंडवा और पन्ना के हितग्राहियों से संवाद किया और कार्यक्रम स्थल पर ही अनेक उद्यमियों को लाभांवित भी किया। चौहान ने खंडवा के अजीत सूर्यवंशी से पूछा कि उद्योग विभाग वालों ने चक्कर तो नहीं लगवाए हैं। जबलपुर की खुशबू ने बताया कि थोड़ा बहुत तो चलता है, मगर काम होना चाहिए। इस पर सीएम ने बैंक के अधिकारियों से कहा कि ये थोड़ा बहुत भी नहीं चलेगा। चौहान ने कहा कि महीने में एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाना जाएगा। विभिन्न योजनाओं का लाभ युवाओं को देना है। तीन माह में 13.63 लाख हितग्राहियों को कर्ज दिलाया गया। किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा। 35 हजार युवाओं की सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है। चौहान ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में एक लाख नौकरी मिलेगी, कलस्टरों पर काम कर रहे हैं।