18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का वचन पत्र जारीः पुरानी पेंशन की गारंटी, एमपी की IPL टीम बनाने की घोषणा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जारी किया वचन पत्र...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 17, 2023

election0-01.png

मध्यप्रदेश में अगले माह होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस ने सबसे पहले बाजी मारते हुए अपना वचन पत्र जारी कर दिया। इस वचन पत्र में 225 मुख्य बिन्दू शामिल किए गए हैं और कुल 1290 वचन होंगे। वचन पत्र के साथ ही कांग्रेस ने नारा दिया है कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। मध्यप्रदेश में ओल्ड पेंशन योजना को बहाल करने का वचन दिया गया, साथ ही मध्यप्रदेश की भी आइपीएल टीम बनाने की घोषणआ की गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस का वचन पत्र जारी कर दिया। इसी वचन पत्र को पूरा करने के वायदे के साथ कांग्रेस चुनाव मैदान में है। अगले माह 17 नवंबर को पूरे प्रदेश में मतदान होगा।


कमलनाथ ने यह वचन पत्र जारी करते हुए बताया कि किसानों के साथ ही कई वर्गों के लिए भी योजनाएं शुरू की जाएंगी। ग्राम स्तर पर एक लाख नए पद बनाकर भर्ती की जाएगी। मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर रोजगार के अवसर दिलाए जाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि मैंने बार बार कहा है कि निवेश आता है जब मध्यप्रदेश में विश्वास हो। कमलनाथ ने कहा कि मैं बहुत सारे लोगों से पूछता था कि आप क्यों नहीं आते, वे आसपास के राज्यों में उद्योग लगाते हैं।


हम स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे। स्वास्थ्य अधिकार का कानून बनाया जाएगा। 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। मेरी बेटी रानी योजना में बेटियों के जन्म से लेकर विवाह संस्कार तक दो लाख 51 हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा।


मेट्रो मध्यप्रदेश में हम लाए

कमलनाथ ने कहा कि पहले मैं कहता था कि मेट्रो का कोई प्रस्ताव भी नहीं लाता है। मैंने बाबूलाल गौर से प्रस्ताव की बात कही थी तब प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनी। मैं जगह-जगह जा रहा हूं मेट्रो का उद्घाटन कर रहा हूं, लेकिन हमारे यहां कोई योजनाएं ही नहीं थी। हमारी सरकार आ गई थी और मैंने इसकी शुरुआत की थी। कोई श्रेय ले ले इसकी चिंता नहीं है, मुझे मध्यप्रदेश की शान की चिंता है।

यह किए वायदे

किसान की योजना

गेहूं का 2600 रुपए और धान का 2500 रुपए मूल्य दिया जाएगा।
5 हार्सपॉवर तक फ्री बिजली, 10 हार्सपॉवर तक 50 फीसदी छूट।
किसान फ्रेंडली मोबाइल एप बनाया जाएगा।
नंदिनी गोधन योजना शुरू होगी। जिसमें दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा।
कांग्रेस ने एक हजार गौशालाएं शुरू की थी, उसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे।
गो-ग्रास का अनुदान बढ़ाया जाएगा।
सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर पांच रुपए लीटर बोनस दिया जाएगा।
मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार मिलेगा।
सहकारी संस्थाओं में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देंगें।
खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे।


सिंचाई के लिए

सिंचाई क्षमता बढ़ाएंगे एवं समितियों के चुनाव कराए जाएंगे।
ताप्ती, तमस, बेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित होगा।
लुप्त होती नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम शुरू करेंगे।
मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे।
नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे।

यूथ के लिए

सरकारी भर्ती के लिए कानून बनाया जाएगा।
दो लाख सरकारी पदों के पद निकाले जाएंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कराएंगे।
युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 फीसदी छूट मिलेगी।
18 वर्षों से लंबित भर्तियां पूरी की जाएंगी।
युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे, जिसमें बेरोजगार युवाओं को डेढ़ हजार से तीन हजार प्रतिमाह आर्थिक सहायता दो साल के लिए देंगे।
भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी।
उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।
छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे।
‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना शुरू होगी।