
new strain of covid
भोपाल। दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना की दहशत जरूर है, लेकिन मध्यप्रदेश में राहत भी है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोई नया केस नहीं आया है। जो केस एक्टिव हैं, उनकी संख्या में मात्र 3 है। इसके बावजूद प्रदेश भर में सभी सतर्क हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना की आहट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हर स्तर पर कोरोना को लेकर सतर्कता जरूरी है। भोपाल में अभी भी कोरोना के 3 केस एक्टिव हैं। हमीदिया अस्पताल में कुल आक्सीजन प्लांट की क्षमता दो हजार एलपीएम है आक्सीजन प्लांट की 24 घंटे जीपीएस के जरिए मानिटरिंग की जा रही है। सबसे ज्यादा फोकस मानव संसाधन, अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तर, वेंटिलेटर, बच्चों और बड़ों के लिए आईसीयू में उपलब्ध बिस्तर, मेडिकल आक्सीजन सहित कोरोना से जुड़ी सभी चीजों पर रहेगा।
रिकवरी रेट 98.70 फीसदी
प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर शून्य है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 04 और रिकवरी रेट 98.70% है।
आरटीपीसीआर की जांच होगी
कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए 39 जिला अस्पतालों में पीसीआर मशीनें लगाई जा चुकी हैं। नए साल में यह सुविधा शुरू हो रही है।
Updated on:
28 Dec 2022 04:57 pm
Published on:
28 Dec 2022 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
