29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुआ चुनाव आयोग, मतदाताओं के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

election commission toll free number - चुनाव की तैयारियों में जुटा मध्यप्रदेश का चुनाव आयोग....। जारी किया टोल फ्री नंबर...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 10, 2023

election1.png

मध्यप्रदेश में तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं निर्वाचन आयोग ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मतदाता निर्वाचन संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद गुरुवार को राज्यस्तरीय टोल फ्री नंबर जारी कर दिया। इसका नंबर 180023301950 है। इस नंबर पर फोन कर मतदाता निर्वाचन संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनपुम राजन के मुताबिक वोटर्स की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर तैयार किया है। इसका टोल फ्री नंबर 180023301950 है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार सूचना, जानकारी, मदद पा सकते हैं, वहीं शिकायत भी कर सकते हैं। यह सेंटर कार्यालयीन समय में काम करेगा।

इसके अलावा प्रदेश के सभी 52 जिलों में 1950 काल सेंटर स्थापित किए गए हैं। इस पर मतदाता 1950 डायल कर निर्वाचन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं, वहीं शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। 52 जिलों में स्थापित यह काल सेंटर जिला स्तर पर ही समस्या का निराकरण कर देगा। भोपाल स्थित मुख्यालय में सभी जिलों की समस्याओं की निगरानी भो होगी।

मोबाइल ऐप से एक क्लिक पर बुक होगा मतदान का स्लॉट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। कोरोना के समय वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप से जिस प्रकार स्लाट बुक कराए जाते थे, उसी प्रकार चुनाव आयोग के नए मोबाइल एप (ECI Mobile APP) के जरिए भी मतदान का स्लाट बुक करा सकेंगे। इससे लोग कतार से भी बच सकेंगे और प्रशासन को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। चुनाव आयोग इसके लिए एप बेस्ड सिस्टम तैयार कर रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी कह चुके हैं कि हम अपना एक एप बना रहे हैं, जिसे अभी कुछ मतदान केंद्रों में लागू करेंगे। इसमें मतदाता अपनी सुविधा के मुताबिक स्लाट बुक करवा सकेंगे।

यह भी है खास

0-इस बार बगैर लाइन लगे बूथ पर मतदान कराने के प्रयास।
0-इस बार 26 जिलों में बनेंगे पिंक पोलिंग बूथ।
0-यह भी देखें voters.eci.gov.in

Voter Helpline app: मोबाइल ऐप से एक क्लिक पर बुक होगा मतदान का स्लॉट

Story Loader