8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 जिलों की बाढ़ में फंसे है 2 हजार से अधिक लोग, मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वे

मध्यप्रदेश में बाढ़ से हालात खराब, मुख्यमंत्री कर रहे हैं हवाई सर्वे, पीएम और गृहमंत्री को बताई स्थिति...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 04, 2021

shivraj1.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ से हालात खराब है, युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई सर्वे के बाद दिल्ली पहुंच जाएंगे। वे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले, शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को हवाई सर्वेक्षण कर रहे है। इससे एक दिन पहले मौसम खराब होने की वजह से उनका हवाई सर्वे नहीं हो पाया था। इस बीच वे मंत्रालय स्थित सिचुएशन रूम से ही स्थिति का जायजा ले रहे थे। उन्होंने बुधवार को दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर बुधवार को भी बात की। उन्होंने युद्ध स्तर पर किए जा रहे बचाव कार्य की जानकारी दी।

गृहमंत्री ने दिया मदद का भरोसा

बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश में किए जा रहे बचाव कार्य की जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार से मिल रही मदद की भी सराहना की। उन्होंने गृहमंत्री का धन्यवाद भी दिया है।

7 जिलों में 5950 लोगों को बचाया

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मीडिया को बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। शिवपुरी, श्योपुरकला, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों में 1225 गांव प्रभावित हैं।

अब तक जो लोग हमने सुरक्षित निकाले हैं, श्योपुर के 32 गांव में 1500 लोग फंसे हुए थे। शिवपुरी के 90 गांव में 2 हजार लोग फंसे थे। दतिया, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों के 240 गांव थे, 5 हजार 950 लोगों को सुरक्षत निकालने में सफलता प्राप्त की है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक 1950 लोगों को निकालने के प्रयास जारी है।

खराब मौसम की वजह से एयरफोर्स के हेलीकाप्टर को रेस्क्यू आपरेशन चलाने में कठिनाई आ रही थी। आज फिर एयरफोर्स ने बचाव कार्य शुरू किया है। आर्मी और बीएसएफ की टीम लगी हुई है। एनडीआरएफ की तीन टीमें पहले से थी, दो टीमें और आ रही हैं। आर्मी और एसडीआरएफ की 70 से ज्यादा टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। अब तक 5 हेलीकाप्टर 4 ग्वालियर में और एक शिवपुरी में लगे हैं। खराब मौसम के कारण कल काम बंद हो गया था। शिवपुरी में राहत मिली है, पार्वती नदी का जल स्तर बारिश कम होने की वजह से कम होना शुरू हुआ है।

दतिया : आखों के सामने बह गया पुल, देखें VIDEO

कहां क्या स्थिति

गृहमंत्री पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए हैं। उन्होंने सिंध नदी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से मिले। मिश्र ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन का जायजा लिया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। इस बीच उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।