
आतंकियों के निशाने पर ये राज्य, एक साथ SIMI, JMB, SUFA, IS समेत कई संगठन यहां एक्टिव
भोपाल. मध्य प्रदेश में एनआईए द्वारा की गई पीएफआई के ठिकानों पर छापामारी और गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों से चौकाने वाले खुलासे होने लगे हैं। मामले की जंच में जुटी एनआईए के अनुसार, देश का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश आतंकियों के निशाने पर था। इसके पीछे वजह ये थी कि, मध्य प्रदेश इन आतंकी संगठनों के लिए सॉफ्ट टारगेट था। यहां सिमी, जेएमबी, सूफा, आईएस समेत कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।
बताया जा रहा है कि, मध्य प्रदेश में पीएफआई के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के पक्के सबूत हासिल होने के बाद प्रदेश के इंदौर और उज्जैन के ठिकानों छापामार कारर्वाई की गई थी। कार्रवाई में संगठन के मुखिया समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पीएफआई के 6 हजार सदस्य एक्टिव हैं। वहीं इंदौर, उज्जैन समेत पूरे मालवा क्षेत्र में ही इनके ढाई हजार सदस्य सक्रीय हैं।
इस तरह किया जाता था लोगों का ब्रेनवॉश
पूछताछ में सामने आया है कि, पीएफआई का पहला टारगेट गरीब और आदिवासियों पर था, इन लोगों को ये आसानी से अपनी बातों के फैर में ले लिया करते थे। यही नहीं ये लोग मॉर्निंग वॉक ग्रुप बनाकर युवाओं का ब्रेनवाश करने का काम किया करते थे। कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार कर युवाओं को देश के खिलाफ बरगलाने का काम करते थे। इंदौर उज्जैन से गिरफ्तार चार पीएफआई सदस्यों से पूछताछ अभी आगे भी जारी है। वहीं, एनआईए का मानना है कि, पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ में और कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
घर में घुसा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप, देखें वीडियो
Published on:
24 Sept 2022 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
