24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMAT 2024: MP की टीम ने दिखाया जलवा, सौराष्ट्र को हराकर सेमीफाइनल में, इस खिलाड़ी ने किया ऑलराउंड कमाल

SMAT 2024: मध्य प्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 सीजन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम की इस सफलता में कप्तान रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Dec 11, 2024

SMAT 2024

SMAT 2024:मध्य प्रदेश की टीम ने आज बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के क्वाटर फाइनल में सौराष्ट्र को हरकार सेमीफइनल में जगह बना ली। इस जीत के सबसे बड़े नायक वेंकटेश अय्यर और ओपनर अर्पित गौड़ रहे। वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए फिर, बल्लेबाजी में एंकर की भूमिका निभाते हुए अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलाई। हरप्रीत सिंह ने भी आखिरी 9 गेंदों में शानदार कैमियो खेला।

सौराष्ट्र के चिराग जानी बने 'वन मैन आर्मी'

मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सौराष्ट्र के बल्लेबाज मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि, चिराग जानी ने एक छोर संभाले रखा और 45 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम किसी तरह 173 रन तक पहुंच सकी।

यह भी पढ़े - पीएम-सीएम को सिर कलम करने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, एमपी से निकला कनेक्शन

तेज शुरुआत के बाद जीत की ओर बढ़ा एमपी

174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने तेज शुरुआत की। ओपनर अर्पित गौड़ ने 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। हालांकि, उनके आउट होने के बाद मध्य प्रदेश की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने एक छोर संभाले रखा।

वेंकटेश का साथ देने के लिए कप्तान रजत पाटीदार 13वें ओवर में क्रीज पर आए। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन 18वें ओवर में 28 रन बनाकर रजत आउट हो गए। इसके बाद हरप्रीत सिंह ने महज 9 गेंदों में 22 रनों की तूफानी पारी खेली और वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर मध्य प्रदेश को जीत दिला दी। वेंकटेश अय्यर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

यह भी पढ़े - 6 हजार करोड़ का पूंजी निवेश करेगी मोहन सरकार, डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं को होगा फायदा

मध्य प्रदेश को एक ही बार मिला फाइनल में पहुंचने का मौका

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के इतिहास में मध्य प्रदेश अब तक सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंचा है। 2010-11 सीजन में मोहनीश मिश्रा की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उन्हें बंगाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अब तक मध्य प्रदेश इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सका है।