19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! मध्यप्रदेश के 5 जिलों तक पहुंच गया कोरोना, बढ़ने लगा टेंशन

coronavirus cases: मध्यप्रदेश के 5 जिलों में पहुंच गया कोरोना का संक्रमण...। पहले पूरा मध्यप्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 20, 2023

corona.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले दिनों तीन जिलों में कोरोना ने अब पांच जिलों में पैर फैला लिए है। सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में मिले हैं। एक बार फिर कोरोना बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में टेंशन बढ़ गई है। जबकि वैक्सीनेशन का आलम यह है कि पूरे प्रदेश में केवल चार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाए हैं।


मध्यप्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना ने पांच जिलों में इंट्री कर ली है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो चार और नए मरीज मिले हैं।


प्रदेश में पिछले कुछ माह से कोरोना का आंकड़ा जीरो चल रहा था। मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा होने लगा है। इंदौर में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल में 5, बड़वानी में एक, सागर में एक और जबलपुर में 2 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। मध्य प्रदेश में 29 एक्टिव केस हैं।

वैक्सीनेशन में ढिलाई

वैक्सीनेशन का आलम यह है कि पिछले 24 घटों में मात्र चार लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाए हैं। टीकाकरण का यह आंकड़ा केवल ग्वालियर का है। ग्वालियर को छोड़कर प्रदेश के किसी भी जिले में वैक्सीनेशन की एक भी डोज नहीं लगवाई गई है।

और बढ़ सकते हैं संक्रमित

प्रदेश में केवल पाजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि पाजिटिटिवि की दर भी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में 0.9 प्रतिशत पाजिटिविटी दर है। कुल मिलाकर यदि सैंपल लेने का सिलसिला और ज्यादा बढ़ता है तो पाजिटिवि मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।


इन्फ्लुएंजा ने पहले ही टेंशन में डाला

इससे पहले इन्फ्लुएंजा के मरीजों ने भी स्वास्थ्य विभाग को टेंशन में डाल रखा है। स्वास्थ्य विभाग फ्लू के कारण भी अलर्ट मोड में है। दूसरी तरफ कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग के सामने दोहरी टेंशन दे दी है। एक डाक्टर के मुताबिक गर्मी के मौसम में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में थोड़ा इजापा होता है। ऐसी स्थिति में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।