31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के सीनियर अधिकारी 17 सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे साइंस, अंग्रेजी और गणित

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े की पहल के बाद सरकारी स्कूल में अब स्पेशल कोचिंग क्लास लेंगे सीनियर अधिकारी

2 min read
Google source verification
Madhya pradesh senior officers

Special Coaching in Government Schools

भोपाल. सरकारी स्कूलों ( Madhya Pardesh school ) में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भोपाल के कलेक्टर ( Collector Tarun Pithode ) ने एक शानदार पहल की है। इस पहल के तहत अब मध्यप्रदेश सरकार के सीनियर अधिकारी सरकारी ( Senior Officers ) स्कूलों में जाकर स्पेशल क्लास लेंगे। ये अधिकारी बच्चों को विज्ञान, अंग्रेजी और गणित पढ़ाएंगे।

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी डी शर्मा ने बताया कि 17 सरकारी स्कूलों में 9 जुलाई से स्पेशल कोचिंग क्लासेज का आयोजन होगा। स्पेशल क्लास में बच्चों के सीनियर अधिकारी पढ़ाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा यह शुरुआत भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े के पहल पर हो रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को अधिकारी गणित, साइंस और अंग्रेजी पढ़ाएंगे।

इसे भी पढे़ं: मध्यप्रदेश में अब टीचर्स की भी होगी परीक्षा, फेल हुए तो नौकरी से होंगे 'आउट'!

दरअसल, छात्रों को शिक्षकों की कमी की वजह से अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिसका सीधा असर जब बोर्ड के परिणाम आते हैं, उस पर पड़ता है। इस बार भी मध्यप्रदेश बोर्ड के जो नतीजे आए थे वह सुखद नहीं थे। ऐसे में भोपाल कलेक्टर की यह पहल बच्चों के लिए अच्छा है।

इसे भी पढे़ं: मध्यप्रदेश में सरकार ने शिक्षकों को दी नकल की 'छूट', परीक्षा के दौरान ला सकेंगे एक किताब

ऐसा रहा है रिजल्ट
उम्मीद के अनुसार रिजल्ट नहीं मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस बार 16 मई को परीक्षा परिणाम प्रकाशित किए गए। 10वीं 61.32% और 12वीं में 72.37% फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस बार भी लड़कियों के रिजल्ट लड़कों की तुलना में बेहतर रहे हैं। यानी कुल मिलाकर दसवीं करीब चालीस फीसदी तक छात्र फेल हुए। ऐसे में प्रदेश की शिक्षा की स्थिति काफी खराब है।

इसे भी पढे़ं: सिसोदिया ने दिखाया: MP में बीजेपी के 15 सालों में ऐसा था स्कूलों का हाल, AAP के 4 साल में देखो बदलाव

अतिथि शिक्षकों के सहारे हैं क्लास
ज्यादातर सरकारी स्कूल प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के सहारे चल रहा है। कई बार शिक्षकों के शिक्षा पर भी सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि वे छात्रों को कैसे पढ़ाते होंगे। पिछले दिनों कमजोर शिक्षकों के लिए एक टेस्ट भी आयोजित किया गया था। लेकिन ज्यादातर लोग पास नहीं हुए।