22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM के करीबी तीन IAS अफसर फंसे, पीएमओ, सीबीआई के बाद लोकायुक्त का शिकंजा

मध्यप्रदेश के तीन सीनियर IAS अफसर की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी माने जानेवाले यह तीनों ही अफसरों के...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 15, 2017

madhya pradesh,ias,officers,corruption,hindi news,news in hindi


काली कमाई को प्राइवेट फर्मों में लगाने का आरोप, आईएएस सुलेमान, विवेक व राव के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू...।

भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन सीनियर IAS अफसर की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी माने जानेवाले यह तीनों ही अफसरों के खिलाफ पद के दुरुपयोग कर काली कमाई अर्जित करने का मामला सामने आया है। इन अफसरों की जांच शुरू भी हो गई है।

प्रदेश के तीन वरिष्ठ आईएएस अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में भ्रष्टाचार की शिकायत हुई है। शिकायतों में कहा गया है कि इन अफसरों ने पद का दुरुपयोग कर काली कमाई अर्जित कर उसे प्राइवेट फर्मों में खपाया। पीएमओ और सीबीआई से होते हुए ये शिकायतें लोकायुक्त संगठन पहुंचीं। इनकी जांच शुरू हो गई है।

सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान, नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल और पर्यटन विभाग के सचिव हरिरंजन राव के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय और सीबीआई में अलग-अलग शिकायत हुईं थी।


PMO ने जांच के लिए इन्हें सीबीआई को भेजा। करीब दो माह तक ये शिकायतें सीबीआई के पास रहीं, जहां से इन्हें भोपाल जोनल दफ्तर भेजा। परीक्षण के बाद ये शिकायतें लोकायुक्त को भेजी गई।


सीबीआई ने परीक्षण के बाद भेजा
सूत्रों का कहना है कि ये शिकायतें पहले CBI के पास थी। इन्हें परीक्षण के बाद लोकायुक्त संगठन को भेजा गया है। लोकायुक्त इनकी जांच करेगा। लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता स्वयं इन मामलों को देख रहे हैं। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया है कि जिन मामलों में कार्रवाई करना है, उनमें वे सात दिन के अंदर मामले की स्थिति स्पष्ट कर कार्रवाई करें।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
-तीनों आईएएस की शिकायत आई है। क्या शिकायत है, किस आधार पर की गई है, हम उसकी जांच करेंगे। जांच के बाद जो भी स्थिति सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अनिल कुमार, डीजी लोकायुक्त