29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे पत्रिका.कॉम पर, सुबह 8 बजे से LIVE

MP Election Result 2023: रविवार 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से देखें पल-पल की खबरें, पूरे प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के रुझान और फाइनल रिजल्ट सबसे पहले पत्रिका.कॉम पर...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 02, 2023

results.png

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब रिजल्ट की बारी आ गई है। इसके रिजल्ट रविवार 3 दिसंबर को आ जाएंगे। सुबह 8 बजे से पत्रिका.कॉम पर सबसे तेज रिजल्ट देने की व्यवस्था की गई है। यह रिजल्ट पत्रिका.कॉम (www.patrika.com) के साथ ही फेसबुक पर भी लाइव देख सकते हैं। पत्रिका की टीम 230 विधानसभा सीटों का लगातार अपडेट देती रहेगी।

मध्यप्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। मतपेटियों में प्रत्याशियों का भाग्य कैद है। इनके भाग्य का फैसला रविवार 3 दिसंबर को आने वाले हैं। इवीएम की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएंगे। सभी सीटों के परिणाम देर रात तक आने का अनुमान है। शुरुआती रुझान में सरकार किसकी बनेगी, यह सुबह 10 से 11 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा।

चुनाव आयोग भी तैयारः एक राउंड पूरा होते ही होगी घोषणा

प्रदेशभर के 52 जिला मुख्यालयों में 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से होने वाली मतगणना को लेकर आयोग ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं कर ली हैं। मतगणना के लिए प्रदेश में कुल 5061 टेबल लगाई जाएंगी। इसमें 4369 टेबलों पर ईवीएम और 692 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गणना होगी। ईवीएम मतगणना के लिए सबसे अधिक 26 राउंड झाबुआ विधानसभा क्षेत्र तो सबसे कम 12 राउंड दतिया जिले की सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया, मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों से होगी। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम की मतगणना होगी। एक राउंड पूरा होते ही उसके परिणाम की घोषणा की जाएगी।

तीन चरण में होगा रेंडमाइजेशन

मतगणना कर्मचारियों का तीन चरण में रेण्डमाइजेशन होगा, जिसका पहला चरण हो चुका है। दूसरा रेंडमाइजेशन मतगणना के 24 घंटे पहले शनिवार को होगा और तीसरा चरण मतगणना के दिन सुबह 5 बजे होगा। दोनों रेंडमाइजेशन निर्वाचन आयोग की ओर से नियुत किए गए प्रेक्षकों की ओर से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Patrika .com/bhopal-news/mp-election-2023-bjp-and-congress-on-high-alert-regarding-vote-counti-8616224/" target="_blank">MP Election Result: दोनों दलों की जबरदस्त तैयारियां, एक-एक वोट की खींचतान की रणनीति तैयार
MP Election 2023: नई सरकार से है कई उम्मीदें, कुछ घंटे बाद तय हो जाएगी सरकार
mp election 2023 चुनाव के रिजल्ट से पहले बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद, मचा हड़कंप
MP Election 2023: विंध्य-महाकोशल की एक दर्जन से अधिक सीटों पर गोंगपा की चुनौती, वोटों पर नजर