22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजी से बदल रहा एमपी का मौसम, सिर्फ इतने दिनों में पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड

इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों के साथ साथ ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
cold weather forecast

तेजी से बदल रहा एमपी का मौसम, सिर्फ इतने दिनों में पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड

मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई के बाद से सूबे के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, कुल मिलाकर विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो लगातार न्यूनतम तापनाम में गिरावट देखी जा रही है। हालात ये हैं कि, प्रदेश के कई इलाकों में अक्टूबर के महीने में ही रात का तापमान 18, 19 डिग्री तक जा पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों के साथ साथ ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने की संभावना है।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी के साथ साथ अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे जल्द ही प्रदेश में बर्फीली हवाओं का प्रवेश होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में इसका प्रभाव दो अलग अलग इलाकों से पड़ेगा। यही कारण है कि मौजूदा समय में प्रदेश में चलने वाली हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। इसी के चलते प्रदेश के बड़े इलाके के तापमान में रात के समय गिराटव दर्ज होने लगी है। शनिवार रात को प्रदेश के कुछ इलाकों में अधिक ठंड ठंडक महसूस की गई। न्यूनतम तापमान में भी कमी दिखाई दी।

यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए शुरु हो रही हैं त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल


15 दिनों बाद पड़ने लगेगी तेज ठंड

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों में बादल भी छाए रहे। इस कारण दिन की अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो 15 दोनों बाद प्रदेश में तेज ठंड पड़ने के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो ऐसे शातिर लुटेरों से सावधान ! GRP ने किया चौंकाने वाला खुलासा