
weather Forecast
भोपाल/ग्वालियर। राजधानी में धूप-छांव का खेल जारी है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अभी एक दो दिन मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सुबह के वक्त जहां आसमान पर बादल छाने के आसार हैं, जबकि दोपहर बाद रह-रहकर धूप भी खिलती रहेगी। आसमान पर बादल छाने और गरम-चमक के बादल बनने पर किसी किसी इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन, तेज बारिश की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
जानिए कैसा रहा तापमान
बात अगर तापमान की करें तो गुरुवार को दिन के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन तापमान फिर भी 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। यही नहीं, रात का तापमान 1.1 डिग्री गिरकर 22.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
करना पड़ रहा उमस का सामना
वहीं प्रदेश के ग्वालियर शहर में बारिश थमते ही अब हर दिन गर्मी और उमस बढ़ने लगी हैं। धूप ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। इसके चलते दिन और रात को गर्मी और उमस बढ़ गई है। शुक्रवार को सुबह से ही धूप निकली। इसके चलते दिन का तापमान में हल्की सी कमी आई है। सावन के महीने में अच्छी बारिश के बाद अब बारिश नहीं होने से लोगों दिक्कतें आ रही हैं। इसके सबसे ज्यादा उमस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके चलते दिन का तापमान .4 तो रात का तापमान दो डिग्री तक कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को ऐसा ही मौसम बना रहेगा। रात का तापमान में कुछ कमी आएगी। वहीं दिन का ऐसा ही रहेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों में रीवा एवं शहडोल संभागों, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में बारिश हो सकती है। साथ ही इंदौर, उज्जैन, देवास, सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है।
सूखे की चपेट में आ सकते हैं कई जिले
इस समय पिछले 2 दिन में कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण भोपाल में बड़े तालाब के जलस्तर में 0.10 फीट का इजाफा हुआ है। बड़े तालाब का लेवल 1662. 10 फीट से बढ़कर 1662.25 फीट हो गया है। हालांकि पूरे मध्यप्रदेश में कुछ जिलों में सूखे के हालात बन सकते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो यह साफ है कि अगर आने वाले एक पखवाड़े में बारिश नहीं होती है तो प्रदेश के करीब 14 जिले ऐसे हैं जो सूखे की चपेट में आ सकते हैं।
पूरे मध्यप्रदेश में अब तक 685.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. सामान्य बारिश का आंकड़ा 708.7 मिलीमीटर है. इस लिहाज से अब तक प्रदेश में सामान्य से 3 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं जहां 20 से 43% तक सामान्य से कम बारिश हुई है।
Published on:
27 Aug 2021 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
