
मध्यप्रदेश ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप
भोपाल. छोटे तालाब में खेली गई 30वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। जूनियर बालिका वर्ग में मप्र 63 अंकों के साथ विजेता बना। केरल (46) दूसरे स्थान पर रहा। इसी के साथ जूनियर बालक में मप्र (69) ने पहला और ओडिशा की टीम (51) ने दूसरा स्थान हासिल किया। सब जूनियर बालिका में केरल (41) पहले, मप्र (31) दूसरे स्थान पर रहा। जबकि सब जूनियर बालक में उत्तराखंड (59) पहले और ओडिशा (54) तीसरे स्थान पर रहा।
के-4 की 200 मीटर रेस में मप्र को स्वर्ण
सोमवार को 200 मीटर के-4 सब जूनियर गल्र्स की फाइनल रेस में मप्र की टीम (0.43.78) ने स्वर्ण पदक जीते। ओडिशा की टीम (0.44.13) ने रजत और केरल (0.44.45) ने कांस्य पदक जीते। बायॅज सी-2 में उत्तराखंड (0.39.82) पहले, ओडिशा (0.40.26) दूसरे और मणिपुर (0.41.69) तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर बॉयज के-4 की 200 मीटर के फाइनल में उत्तराखंड (0.33.28) ने स्वर्ण, मप्र (0.34.19) ने रजत और ओडिशा (0.36.79) कांस्य पदक जीतने में सफल रहा। के-1 सब जूनियर बायॅज 200 मीटर में उत्तराखंड (0.37.07) ने स्वर्ण, ओडिशा (0.37.69) ने रजत और मप्र (0.39.57) ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार 200 मीटर के-2 सब जूनियर बॉयज में ओडिशा (0.35.20) पहले, उत्तराखंड (0.36.15) दूसरे और मप्र (0.36.64) तीसरे स्थान पर रहा।
अंकुर की टीम 163 रनों पर सिमटी
अंडर-14 अंकुर क्रिकेट लीग में मेजबान अंकुर अकादमी दो दिनी मुकाबले के पहले दिन 163 रनों पर सिमट गई। रेलवे अकादमी के खिलाफ खेले गए इस मैच में अंकुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसकी ओर से नक्षत्र शर्मा 47, दिव्यांश साहू 23, उदित शुक्ला 20, मार्तण्ड प्रताप सिंह 13 रन बना सके। रेलवे अकादमी के लोमेश मिश्रा और आदित्य अहिरवार ने 3-3, ओम ठाकुर अंजेश पाल और अभिषेक ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में रेलवे अकादमी ने स्टंप तक तक एक विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। समर्थ शर्मा नाबाद 35 और निखिल कुशवाहा 29 रन पर खेल रहे हैं। मल्हार त्रिपाठी ने एक विकेट प्राप्त किया।
Published on:
31 Dec 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
