28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके बेहद पास है 100 फीट का ये खूबसूरत झरना

नए साल में हर कोई जश्न की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं राजधानी भोपाल के कुछ ऐसे खूबसूरत स्थानों के बारे में जहां जाकर आपका मन और प्रफुल्लित हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
mahadev_falls.png

महादेव पानी झरना

नए साल में हर कोई जश्न की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं राजधानी भोपाल के कुछ ऐसे खूबसूरत स्थानों के बारे में जहां जाकर आपका मन और प्रफुल्लित हो जाएगा।

महादेव पानी झरना शहरवासियों के बीच अपनी अनूठी पहचान बना चुका है।
घने जंगलों में स्थित महादेव पानी वाटर फॉल्स भोपाल से महज 25 किमी दूर है और यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां का 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता पानी का झरना पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है।

सांची के स्तूप
राजधानी से काफी नजदीक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो वैश्विक हेरीटेज साइट भी है। इसके अलावा यह यूनेस्कों के ऐतिहासिक विरासत स्थलों में शामिल है। इसका निर्माण सम्राट आशोक के शासनकाल में किया गया था। यह बौद्ध विहार के रुप में काफी चर्चित ऐतिहासिक स्थल है।

भीम बैठका की गुफाएं
यह गुफाएं काफी चर्चित ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो महाभारत काल के भीम से जुड़ा हुआ है। ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल के दौरान पांडू पुत्र भीम यहां आए थ। इसके अलावा यह जगह यूनेस्को कीे विश्व धरोहर सूची में शामिल है।

सैर सपाटा में शिकारा:
यह शहर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो कलियासोत नदी के बीच बना हुआ है। यहां के डैशिंग कार,टॅाय ट्रेन और बलून शॉट का गेम काफी पापुलर हैं साथ ही झूले व म्यूजिकल फाउंटेन, शिकारा बोटिंग पर्यटकों के लिए बेहद खास मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: ओशो का मर्डर या स्वाभाविक मौत! भाई ने किया बड़ा खुलासा