19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द खुलेगा नवीन महाकाल थाना- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, गांव-गांव में कांग्रेस की चौपाल पर भी साधा निशाना

यही नहीं नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही कांग्रेस नेताओं और पूरी कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। यहां जानें किन मुद्दों पर क्या बोले सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा....

2 min read
Google source verification
narootam_mishra_statement.jpg

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आने वाले देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं को अब हर स्तर पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने उज्जैन में एक नया महाकाल थाना खोलने का निर्णय लिया है। यह जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। यही नहीं नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही कांग्रेस नेताओं और पूरी कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। यहां जानें किन मुद्दों पर क्या बोले सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा....

उज्जैन में श्रद्धालुओं को मिलेगी हर तरह से सुरक्षा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उज्जैन आने वाले हर श्रद्धालु को अब हर स्तर पर सुरक्षा दी जाएगी। यहां एक नया महाकाल थाना खोला जाएगा। वहीं पुलिस सुरक्षा बल भी तैनात किया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यहां थाना खोलने और सुरक्षा बल तैनात करने का निर्णय लिया है। अब चाहे चोरी-चकारी का मामला हो या फिर श्रद्धालुओं को खाने-पीने में आ रही परेशानियां, सभी परेशानियां हल की जाएंगी।

खंडवा में हालात नियंत्रण में, त्योहारी सीजन में पुलिस अलर्ट

नरोत्तम मिश्रा खंडवा में हाल ही सामने आए कांवड़ यात्रा पर पत्थरबाजी के मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वहां स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। त्योहारी सीजन में पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बारीकियों की चिंता करने को भी कहा गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तहसीलदार की गाड़ी पर पत्थर लगा था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं और उन्हें खंगाला जा रहा है।

कमलनाथ के सीएम की भाषा खराब बयान पर गृहमंत्री का तंज

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था कि सीएम जो भाषा बोलते हैं वो खराब है। इस बयान के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के साथ ही कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोला। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाषा का ज्ञान वो नेता दे रहे हैं जो खुद किसी को आइटम, टंच माल कहते हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि ये भी लोकतंत्र की अजीब सी खूबसूरती है।

गांव-गांव में चौपाल कांग्रेस का पाखंड

नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गांव-गांव में कांग्रेस की चौपाल को पाखंड बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही इन्हें मंदिर दिखने लगते हैं। कमलनाथ जी सियासी रोटियां सेंकने के लिए धर्म, कथा, भजन-कीर्तन की क्या जरूरत? नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव आते ही राजनीतिक पाखंड शुरू कर दिया। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि 15 महीने की सरकार में क्या धार्मिक कार्य किए? अब बुराई क्यों करते हैं, बराबरी कीजिए।

ये भी पढ़ें : Lord Hanuman: साल में किसी भी मंगलवार को कर लें ये एक काम, हनुमान जी की कृपा से कभी नहीं होगी दुर्घटना

ये भी पढ़ें: Gandhi medical College Student Suicide Case: मेडिकल Student सुसाइड के बाद टीचर की भावुक पोस्ट वायरल, अनुरोध-दो मिनट निकाल जरूर पढ़िए