7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से, बुकिंग शुरू

Mahakumbh 2025 special train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से ''महाकुंभ पुण्य यात्रा'' के लिए रवाना होगी...

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

Mahakumbh 2025 Special Train: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से ''महाकुंभ पुण्य यात्रा'' के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

5 रातों और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 19,950 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर - इकॉनामी श्रेणी) और 27,700 रुपए प्रति व्यक्ति (3एसी - स्टैंडर्ड श्रेणी) देना होगा।

इस यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं शामिल हैं।

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नए साल में देंगे नए सफर की सौगात

ये भी पढ़ें: एमपी में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, भोपाल में 'कोल्ड डे हैट्रिक'