24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में स्नान के बाद आया सडन कार्डियक अरेस्ट, दो की मौत, ये 10 Symptoms दिखें तो हो जाएं Alert

Mahakumbh Snan sudden cardiac arrest Symptoms: कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, राजधानी भोपाल में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में स्नान के बाद दो युवकों की मौत हो गई, यहां जानें सडन कार्डियक अरेस्ट के 10 लक्षण (Symptoms), इन्हें भूलकर भी ना करें इग्नोर...

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh Snan

Mahakumbh Snan के बाद सडन कार्डियक अरेस्ट ने ली दो की जान, आप भी रहें सतर्क.

Mahakumbh Snan sudden cardiac arrest 10 Symptoms: कम आयु में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है। राजधानी के 40 साल के विक्रम मीणा रविवार को कुंभ में स्नान के लिए गए थे। जहां उनकी सडन कार्डियक अरेस्ट (Sudden Cardiac Arrest) के चलते मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रविवार को भोपाल लौटने समय रात एक बजे अचानक गाड़ी में वे बेहोश हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

ऐसा ही एक और मामला कोलार से भी सामने आया है। लेकिन परिजनों ने पहचान उजागर ना करने की बात कही। उन्होंने बताया कि 34 वर्षीय युवक भी महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। जहां अचानक साइलेंट अटैक से उनकी मौत हो गई।

ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान (Sudden Cardiac Arrest 10 Symptoms)

1.सीने में दर्द होना

2. थोड़ा टहलने पर भी पैरों में दर्द होना

3. लगातार खर्राटा लेना

4. सोते समय पर्याप्त ऑक्सीजन न खींच पाना

5. शरीर के ऊपरी भाग में यानि गर्दन, पीठ, जबड़े, भुजाएं और कंधे की हड्डी में तेज दर्द होना

6. चक्कर आना

7. अचानक पसीना आना

8. बेचैनी महसूस करना

9. सिर घूमना

10. जी मचलाना, उलटी

11. पेट खराब होना

ये भी पढ़ें: क्या आपका बच्चा भी है मोटा, तो हो जाएं सतर्क, ये लक्षण ना करें इग्नोर, 12 बीमारियों का खतरा

ये भी पढ़ें: CM का भरोसा नहीं जीत पाए IAS भरत यादव, नेहा मारव्या की तेज-तर्रार छवि पड़ी भारी