
सतना जिले के मैहर को एमपी का नया जिला बनाया
सतना जिले के मैहर को एमपी का नया जिला बनाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। मंगलवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मैहर पहुंचे। इस मौके पर सीएम ने यात्रा को वर्चुअली संबोधित करते मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। इसके बाद गृहमंत्री ने कहा कि अब मैया की नगरी को हम सभी मिलकर चमकाएंगे।
विधानसभा चुनावों के पहले यह चौथा जिला घोषित किया गया है। हाल ही में छिंदवाड़ा के पांढुर्णा, उज्जैन के नागदा और शिवपुरी के पिछोर को भी जिला बनाने की घोषणा की जा चुकी है। सीएम शिवराजसिंह की घोषणा के बाद मैहर प्रदेश का 57वां जिला बन गया है। खास यह है कि मैहर को जिला बनाने संबंधी कार्रवाई आज से ही प्रारंभ करने की भी बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार नया मैहर जिला दो विधानसभाओं को मिलाकर बनेगा। इसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसमें मैहर, अमरपाटन और रामनगर शामिल किए जाएंगे। नए मैहर जिले में मैहर तहसील के 122 हल्के, अमरपाटन के 53 और रामनगर के 58 हल्के शामिल किए जायेंगे।
इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जन आशीर्वाद यात्रा लेकर मंगलवार को सुबह मैहर पहुंचे। मैहर में मिश्रा मां शारदा देवी के मंदिर पहुंचे और यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गृहमंत्री ने मां शारदा से सभी देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
मैहर में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में जुटे आमजनों ने जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद जनसभा हुई जिसे सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। मैहर को जिला बनाने की घोषणा के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब मैहर का तेजी से विकास होगा। हम मां शारदा की नगरी को चमका देंगे।
सतना के चित्रकूट से निकली जन आशीर्वाद यात्रा अब मैहर से आगे बढ़ रही है। बीजेपी की 5 में से इस पहली जन आशीर्वाद यात्रा की कमान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई है। गृहमंत्री मिश्रा के प्रभाव के माध्यम से विंध्य क्षेत्र में ब्राह्मणों की नाराजगी दूर कर उन्हें साधने के लिए उन्हें यह अहम दायित्व दिया गया है। गौरतलब है कि विंध्य का यह इलाका ब्राह्मणों के वर्चस्व वाला क्षेत्र है।
Updated on:
05 Sept 2023 12:18 pm
Published on:
05 Sept 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
