
MP Budget 2025
Madhya Pradesh Budget 2025: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। बता दें कि ये बजट अब तक का मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और खास बजट माना गया। सीएम मोहन यादव ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी कि 1956 में मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी। और 2003 में 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया था। जबकि हमारी सरकार बनते ही हमने कहा था कि पांच साल में हमारी सरकार इस बजट को दोगुना करेगी। सीएम ने कहा कि आज हम ये सोचकर खुश हैं कि 2003 के बाद हमारी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। 2003 से 21 गुना ज्यादा 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। यही नहीं सीएम मोहन यादव ने इसे खुशहाली वाला बजट बताया। बता दें कि बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट भाषण की शुरुआत वित्त मंत्री देवड़ा ने कविता सुनाकर की। उन्होंने कहा- यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है…वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है…जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं..कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है। सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश बनाना है। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो सके। महिलाओं का आत्मगौरव मिले। उन्होंने कहा कि हम जीरो वेस्ट पर बेस्ड बजट ला रहे हैं।
11. पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के लिए एक हजार 86 करोड़ का प्रावधान, अनुसूचित जाति के अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए 25 करोड़ का प्रावधान।
12. विशेष पिछड़ी जातियों के लिए 53 हजार से ज्यादा आवास बनाए जा चुके हैं
13. एमपी के 19 उत्पादों को GI टैग मिलेगा, एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा
14. किसान परिवारों को हर साल 6 हजार की सहायता दी जा रही इसके अलावा हमारी सरकार सीएम किसान योजना के तहत 5 करोड़ 20 लाख की सहायता का प्रस्ताव
15. नारी कल्याण से संबंधित गर्भ धारण, प्रसव, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाएं, विवाह निकाह योजना, लाडली बहना योजनाएं सफलता पूर्वक संपन्न की जा रही है। लाडली लक्ष्मी में अब तक 12 हजार करोड़ का निवेश, लाडली बहनों की संख्या देखते हुए 18 लाख 129 रूपए का प्रस्ताव, कुपोषण मिटाने महिला मुखिया को हर महीने 1500 रुपए
Updated on:
07 Oct 2025 12:56 pm
Published on:
12 Mar 2025 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
