15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 15 मिनट के अंदर मिलेगा इनकम सर्टिफिकेट, 181 पर कॉल कर बनवाएं मूल निवासी प्रमाण पत्र

-लोक सेवा केन्द्र हुए हाइटेक, क्यूआर कोड से हो रहा पेमेंट

2 min read
Google source verification
capture.jpg

native certificate

भोपाल। आने वाले समय में जहां सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है ऐसे में लोकसेवा गारंटी केंद्र ही क्यों पीछे रहें। यहां ऑनलाइन आवेदन के लिए दी जाने वाली रिसीट पर अब क्यूआर कोड से पेमेंट होगा। इस पर स्कैन कर संबंधित सेवा के लिए लगने वाली फीस का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। जल्द ही ये व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसके अलावा गारंटी केंद्र में आम आदमी की जरूरत से जुड़ी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र की सेवाओं को और फास्ट किया है। आय प्रमाण पत्र तो अब आवेदन के 15 मिनट के अंदर ही जारी कर दिया जाता है। आगामी सॉफ्टवेयर के अपडेशन में ऐसे ही कई और सेवाओं के समय को कम किया गया। जिससे जनता को राहत जल्द मिले।

लोकसेवा गारंटी केंद्र को सम्पूर्ण सेंटर बनाने के लिए पोर्टल अपडेशन की प्रक्रिया जारी है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट की सेवाएं भी जोड़ी जा रही हैं। इसमें दलाली की विंडो समाप्त हो जाएगी। केंद्र में 45 विभागों की 398 सेवाएं मिल रही हैं। इन दो महत्वपूर्ण सेवाओं के जुड़ने से इनकी संख्या और बढ़ जाएगी।सबसे ज्यादा आवेदन की फीस 180 रुपए और सबसे कम सात रुपए है। ज्यादातर सेवाएं 40 और 60 रुपए के बीच की हैं।

181 पर कॉल कर बनवाएं मूल निवासी प्रमाण पत्र

मूल निवासी बनवाने के लिए 181 पर फोन कर निवासी प्रमाण पत्र बनवाने शुरू हो गए हैं। इस पर फोन करने के बाद फीस भी ऑनलाइन ली जाती है और जो आय प्रमाण पत्र भी व्हाट्सऐप नंबर पर बनकर आ जाता है।

काम खत्म होने के बाद सड़क दुरुस्त करनी होती है

इन दिनों आम आदमी की सबसे बड़ी समस्या सड़कों की खुदाई है। जब जिस विभाग का मन किया वहां से सड़क खोदना शुरू कर देते हैं। यही खुदी हुई सड़कें मानसून में समस्या बन जाती हैं। इन सड़कों को खोदने के लिए बाकायदा लोकसेवा गारंटी केंद्र में आवेदन के बाद विभाग की प्रक्रिया अनुसार अनुमित जारी होती है। काम खत्म होने के बाद सड़क को द़ुरुस्त करना होता है। लापरवाही का आलम ये है कि कई विभाग तो सड़क खोदने की अनुमति तक नहीं लेते।

आम आदमी से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाएं मिलती हैं

- माध्यमिक शिक्षा मंडल की डुप्लीकेट मार्कशीट, अंकसूची में संशोधन, उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्गणना का आवेदन। उच्च शिक्षा से जुड़ी चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए भी यहां आवेदन कर सकते हैं।

- दुर्घटना मृत्यु होने पर चार लाख, अपंगता के लिए एक लाख, अंगभंग की आंशिक अपंगता के लिए पांच हजार, अंत्येष्ठि अनुदान की सहायता राशि के लिए चार हजार

- राशन से जुड़ी 24 प्रकार की समग्र की सेवाओं संबंधित पावती भी यहां से जारी होती है, जो पूरी तरह से निशुल्क है। ये पावती नगर निगम वार्ड कार्यालय से भी जारी होती हैं।

- मूल निवासी, आय, जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन, बंटवारा, अविवादित बंटवारा, ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनाइजर की अनुमति, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट को इसमें शामिल कर इनकी भी समय सीमा का निर्धारण किया जाएगा।

लोकसेवा केंद्र

प्रसून सोनी, प्रबंधक, लोकसेवा गारंटी केंद्र का कहना है कि लोकसेवा गारंटी केंद्र में जल्द ही पावती पर क्यू आर स्कैन कोड लागू होने जा रहा है। इससे आम आदमी अपने मोबाइल से स्कैन कर संबंधित सेवा की फीस जमा कर सकेंगे। जिले के चारों लोक सेवा गारंटी केंद्र पर करीब एक हजार आवेदन हर माह आते हैं।