5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रमुख सचिव के निजी सचिव छुट्टी कर देते थे कैंसिल, तनाव में थी महिला मैनेजर

गृहमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारी बोले- रिटायरमेंट के बाद भी बरोनिया को बनाया है निजी सचिव

2 min read
Google source verification
प्रमुख सचिव के निजी सचिव छुट्टी कर देते थे कैंसिल, तनाव में थी महिला मैनेजर

प्रमुख सचिव के निजी सचिव छुट्टी कर देते थे कैंसिल, तनाव में थी महिला मैनेजर

भोपाल. मंत्रालय के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅरपोरेशन विभाग में मैनेजर के पद पर पदस्थ 27 वर्षीय रानी शर्मा आत्महत्या कांड में प्रमुख सचिव संजय शुक्ला एवं उनके निजी सचिव बीके बरौनीया पर प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। बुधवार को इस मामले में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने मंत्रालय के कर्मचारियों के साथ जाकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर माता-पिता के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपने पहुंचे मंत्रालय के कर्मचारियों ने कहा कि रानी शर्मा को मानसिक तनाव दिया जा रहा था। प्रमुख सचिव एवं उनके निजी सचिव बीके बरौनीया जानबूझकर रानी शर्मा का अवकाश का आवेदन निरस्त कर देते थे। इससे वह तनाव में रहा करती थी। पांडे ने बताया कि बरौनिया प्रमुख सचिव संजय शुक्ला का निजी काम देखते हैं एवं उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी विभाग में क्लास टू अफसर के पद पर रखा गया है। इधर इस मामले में शाहपुरा पुलिस ने अभी तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए हैं। मृतिका रानी शर्मा के पिता वेदराम शर्मा का पुलिस से मोबाइल पर संपर्क हुआ है। शर्मा ने शनिवार तक भोपाल आकर बयान दर्ज कराने की बात कही है।

उद्योग विभाग के कर्मियों से पूछताछ

पुलिस पिछले 48 घंटे में इस प्रकरण से जुड़े रानी शर्मा के पड़ोसी एवं साथ में काम करने वाले उद्योग विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है। पड़ोसियों ने बताया कि रानी शर्मा हंसमुख स्वभाव की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो उदास रहती थी। इधर विभागीय आला अफसरों के डर से उद्योग विभाग के किसी भी कर्मचारी ने प्रताड़ना की बात को स्वीकार नहीं किया है। जिन कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था उन्होंने रानी शर्मा के साथ सामान्य जान-पहचान की बात कही है।

कमरे पर लगा हुआ है ताला

पुलिस के मुताबिक रानी शर्मा के फ्लैट में अभी भी ताला लगा हुआ है। उसकी सहेली श्रेया ठाकुर घटना के बाद इंदौर जा चुकी है जबकि परिजन इस समय ग्वालियर में हैं। शनिवार को परिजनों के भोपाल आने पर कमरे का ताला खोलकर तलाशी ली जाएगी। यदि सुसाइड नोट बरामद होता है तो उसमें लिखे नामों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।