30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में गूंजा मंडला नक्सली एनकाउंटर, कांग्रेस ने निर्दोष को मारने का आरोप लगाकर किया वॉकआउट

MP Budget 2025 : एमपी विधानसभा सत्र के छठवें दिन मंडला एनकाउंटर की गूंज देखी गई। कांग्रेस की मांग पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा- जांच में नक्सली समर्थक साबित नहीं हुआ तो अनुकंपा नियुक्ति के साथ एक करोड़ सहायता राशि देंगे।

2 min read
Google source verification
MP Budget 2025

MP Budget 2025 :मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन भी बेहद हंगामेदार गुजरा। मुख्य रूप से सदन में मंडला नक्सली एनकाउंटर के मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान बवाल हुआ। कांग्रेस ने पुलिस की भूमिका पर संदेह जताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि, सिर्फ मजिस्ट्रियल जांच से काम नहीं चलेगा, इसमे एक रिटायर्ड जज को भी शामिल करना होगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अनुकंपा नियुक्ति के साथ 1 करोड़ रुपए देने की मांग की। इसपर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, जांच में अगर हिरन बैगा नक्सली समर्थक नहीं पाया गया तो उसके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति के साथ 1 करोड़ दिए जाएंगे।

मंगलवार को एमपी विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन सदन में कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के मंडला एनकाउंटर मामले पर ध्यानाकर्षण पर चर्चा हुई। विक्रांत भूरिया ने कहा कि, आदिवासियों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। मुठभेड़ में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। इस मामले की जांच नहीं कराई गई, जो गलत है। इसपर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब दिया कि, हॉक फोर्स ने आत्मसमर्पण के लिए आवाज लगाई, लेकिन नक्सलियों ने फायरिंग की। इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने फायरिंग की है। पुलिस की कार्रवाई पर संदेही नहीं है।

जांच में रिटायर्ड जज को शामिल करने की मांग

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिया जवाब

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि इस मामले में मंडला कलेक्टर मजिस्ट्रियल जांच कर रहे है। इस पर विक्रांत भूरिया ने कहा कि, मजिस्ट्रियल जांच से काम नहीं चलेगा। इसके अंदर एक रिटायर्ड जज को भी शामिल करना होगा, ताकि जांच में पार्दर्शिता सही हो सके। सदन में मंत्री नरेंद्र ने कहा कि, हिरन बैगा नक्सली समर्थक थे। आईजी ने कहा था कि हिरन बैगा नक्सली थे। विक्रांत भूरिया ने कहा कि, मामले में दो अलग-अलग बयान दिए गए।

यह भी पढ़ें- एमपी में बैठकर अमेरिका में ठगी, अमेरिकी नागरिक से ठगे 2.80 लाख रुपए, ऐसे खुला राज

नेता प्रतिपक्ष की मांग

नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, मुठभेड़ के समय करीब 150 गोलियां चली, यानी उस तरफ करीब 15 लोग होंगे। हिरन बैगा के परिजन को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 10 लाख से काम नहीं चलेगा। 1 करोड़ मुआवजा दिया जाए और साथ में अनुकंपा नियुक्ति भी मिलना चाहिए। उमंग सिंघार की मांग पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी ने कहा कि, जांच में अगर हिरन बैगा नक्सली समर्थक नहीं पाया गया तो परिजन को अनुकंपा नियुक्ति के साथ 1 करोड़ रुपए भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- एमपी में भीषण हादसा, कार और बाइक की टक्कर से लगी भीषण आग, दोनों गाड़ियां खाक, 1 की मौत 2 गंभीर

कांग्रेस ने किया वॉक आउट

उमंग सिंघार ने कहा कि, किस हैसियत से 10 लाख रुपए दिए गए? क्योंकि, मंत्रीजी उसे नक्सली मान नहीं रहे और अभी मंत्रीजी नक्सली समर्थक की जांच की बात कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायकों ने हिरन बैगा को न्याय दिलाने के नारे लगाए और सदन से वॉक आउट कर दिया।