
इस IPS के नाम से फेसबुक पर चल रहे हैं कई फेक अकाउंट, FAKE से ही पोस्ट हुई थी सलमान के साथ तस्वीर
भोपाल. उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। एसपी सचिन अतुलकर का सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही वेरिफाइड अकाउंट है, जिस पर करीब उन्हें दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं। उनकी एक पोस्ट पर लाखों लाइक मिलते हैं। लेकिन फेसबुक और ट्विटर पर कोई वेरीफॉइड अकाउंट नहीं है।
लेकिन फेसबुक पर जैसे ही आप उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर का नाम डालेंगे, वैसे ही उनके नाम से आपको दर्जनों अकाउंट मिल जाएंगे। जिसमें कोई भी अकाउंट सचिन अतुलकर का वेरिफॉइड अकाउंट नहीं है। लेकिन इन अकाउंट्स पर अपडेट्स होते रहते हैं। उनके कामकाज और उनकी गतिविधियां भी इन सभी एकाउंट्स पर अपडेट होते हैं।
सलमान के साथ पोस्ट की तस्वीर
दरअसल, पिछले दिनों एक खबर आई कि उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर को बिग बॉस से बुलावा आया है। लेकिन प्रशासनिक काम की वजह से उन्होंने इनकार कर दिया। ये खबर तो सही थी लेकिन उनके फेसबुक प्रोफाइल के नाम से एक सलमान खान के साथ सचिन अतुलकर की तस्वीर पोस्ट की गई। जिसमें लिखा गया कि बिग बॉस का ऑफर रिजेक्ट कर दिया।
यह खबर कई जगहों पर चली। साथ ही सलमान के साथ तस्वीर भी लगी। इसके बाद एसपी सचिन अतुलकर ने पत्रिका से बात करते हुए कहा कि बिग बॉस वाली खबर तो सही है। लेकिन जिस अकाउंट से यह तस्वीर और मैसेज पोस्ट की गई है वो अकाउंट फेक है।
View this post on InstagramA post shared by Sachin Atulkar (@sachinatulkar_ips) on
सिर्फ इंस्टाग्राम पर है वेरिफॉइड अकाउंट
सचिन अतुलकर का सिर्फ इंस्टाग्राम पर वेरिफॉइड अकाउंट है जो sachinatulkar_ips के नाम से है। इसके साथ ही उनका ट्विटर और फेसबुक पर कोई भी वेरिफॉइड अकाउंट नहीं है। ऐसे में फेक अकाउंट से किए गए पोस्ट पर यकीन न करें।
रिजेक्ट कर दिया बिग बॉस का ऑफर
उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने बिग बॉस के इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। इसके पीछे की वजह उन्होंने काम बताया है। लेकिन सचिन अतुलकर के फैंस उनसे लगातार अपील कर रहे हैं कि आप इस शो का हिस्सा बनें। अतुलकर की पहचान मध्यप्रदेश में बेहतर पुलिसिंग करने वाले ऑफिसर के रूप में है।
फिटनेस के कायल हैं लोग
अपने आप को फिट रखने के लिए सचिन अतुलकर घंटों जिम में भी वह पसीना बहाते हैं। हर दिन एक घंटे तो वह जिम में जरूर मेहनत करते हैं। कई बार उन्होंने अपने फिटनेस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।
22 साल की उम्र में बने थे IPS
सचिन अतुलकर का जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है। वे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वह 22 साल की उम्र में ही आईपीएस बन गए थे। उज्जैन से पहले सचिन अतुलकर बालाघाट और सागर जिले में भी तैनात रहे हैं। उनके पिता रिटायर्ड वन अधिकारी हैं जबकि भाई भारतीय नौसेना में है।
Updated on:
18 Jun 2019 03:40 pm
Published on:
18 Jun 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
