
बैंड,बाजा और बारात
भोपाल. इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। इसके खत्म होते ही अगले माह से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण विवाह मुहूर्त में कोरोना पाबंदियों के चलते विवाह समारोहों पर मेहमानों को बुलाने, और जश्न को मनाने में खलल पड़ी। लेकिन, अब किसी प्रकार की पाबंदियां नहीं हैं। इस साल नवम्बर में 3 और दिसम्बर में 3 यानि विवाह के कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद अगले साल जनवरी से विवाह मुहूर्तों की शुरुआत होगी। तब फिर से धूम धड़ाका और बैंड, बाजा व बारात के दिन लौटेंगे।
नवम्बर- 25, 26 और 27
दिसम्बर- 2,3,4,7,8 और 15
2023 में विवाह मुहूर्त
जनवरी- 17, 18, 19, 22, 25 से 27 ,30 31
फरवरी- 1, 6 से 17, 22, 23
मार्च- 5 से 14
अप्रैल माह में मुहूर्त नहीं
मई- 2, 3 ,4 ,6 ,7 ,8 ,11, 15 , 16 ,20 ,21, 26 ,27 ,28, 29 , 30
जून- 1,3,4,5,7, 11 ,12, 13 ,16 , 17, 22, 23,24, 25, 26, 27
देवशयन के कारण जुलाई से अक्टूबर तक मुहूर्त नहीं
नवंबर- 23 ,24 27 ,28, 29
दिसंबर- 3, 4, 5 ,6, 7 ,9, 11, 13, 14, 15
अच्छा सीजन आने की उम्मीद: भोपाल टेंट लाइट कैटर्स एसोसिएशन के रिंकू भटेजा ने बताया कि अगले माह से शुरू हो रहा शादियों का सीजन काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। हमारे पास नवम्बर, दिसम्बर की अधिकांश तारीखें बुक हो गई हैं। अब लोग आगे के महीनों के लिए आ रहे हैं।
20 नवंबर के बाद सब कुछ शुभ ही शुभ
इन दिनों चातुर्मास के कारण विवाह कार्यों पर चार माह का विराम है। देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक विवाह कार्य वर्जित माने जाते हैं। देवउठनी एकादशी का पर्व 8 नवम्बर को मनाया जाएगा, लेकिन इस दौरान शुक्र अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होंगे। शुक्र का उदय 20 नवम्बर को होगा, इसलिए विवाह कार्यों की शुरुआत 20 नवम्बर के बाद ही होगी। देवउठनी एकादशी के बाद शादियों के मुहूर्तों की शुरुआत 25 नवम्बर से हो जाएगी।
एक माह का लगेगा विराम: विवाह मुहूर्त शुरू होने के बाद 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विवाह कार्यों पर एक माह का विराम लगेगा। धनु की संक्रंति के कारण विवाह कार्य नहीं होंगे। पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि जब सूर्य धनु राशि में होते हैं, उस दौरान विवाह कार्य नहीं किए जाते हैं। 15 जनवरी से सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ विवाह की शुरुआत हो जाएगी।
नवम्बर, दिसम्बर की बुकिंग: शादी हॉल और मैरिज गार्डन के संचालक महेंद्र यादव ने बताया कि नवम्बर और दिसम्बर माह की अधिकांश बुकिंग पूरी हो चुकी है, अब जनवरी सहित आगे की महीनों की तारीखों के लिए भी लोग आ रहे हैं।
Published on:
07 Oct 2022 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
