15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी हुई ‘बेवफा’, पति 8 साल से उठा रहा था खर्च

mp news:प्रेमिका से पत्नी बनने के तीन महीने में ही प्यार टूट गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
divorce

divorce

mp news: राहुल (बदला हुआ नाम) शादी के करीब 8 साल पहले से सोनम (बदला हुआ नाम) के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहा है, लेकिन पत्नी उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहती। दोनों की करीब 8 साल पहले एक सामाजिक कार्यक्रम में मुलाकात हुई। बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया।

बताया जाता है कि 6 साल तक दोनों में प्यार चला। दो साल पहले रजामंदी से शादी कर ली। लेकिन, प्रेमिका से पत्नी बनने के तीन महीने में ही प्यार टूट गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

सरकारी नौकरी लगी तो इतरा उठी

प्यार परवान चढऩे के बाद से प्राइवेट जॉब करने वाला पति बीते 8 साल से पत्नी का खर्च उठाता आ रहा था। करीब 6 महीने पहले पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई। समर्थ होते ही महिला को पति नागवार लगने लगा और उसने बातचीत करना बंद कर दिया। अब पति-पत्नी का मामला कोर्ट में है।

ये भी पढ़ें: 'टोल प्लाजा' पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


कोर्ट में माफी मांगता रहा, पत्नी ने नहीं देखा

कोर्ट ने आदेश पर आपसी सामंजस्य बनाने और पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास लाने के लिए दोनों को काउंसलर के पास भेजा गया। यहां काउंसिलिंग के दौरान पति राहुल पत्नी सोनम से घंटे भर माफी मांगता रहा। मन्नते करता रहा लेकिन पत्नी ने पलट कर नहीं देखा।