
आखिरकार कांग्रेस ने घोषित किया रतलाम महापौर उम्मीदवार, मयंक पर मोहर
भोपाल। कांग्रेस ने आखिरकार रतलाम महापौर के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर शुक्रवार की शाम को हुई बैठक में मयंक जाट पर मोहर लग गई। मयंक का मुकाबला भाजपा के प्रहलाद पटेल से होगा। मालूम हो कांग्रेस ज्यादातर नगर निगमों के लिए महापौर उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी थी, लेकिन रतलाम पर पेंच फंसा था।
पार्टी यहां युवा और जिताउ उम्मीदवार मैदान में उतरना चाहती थी। पार्टी के लिए मयंक सबसे उपयुक्त लगे। भूरिया परिवार की ओर से भी इनके नाम पर सहमति थी, कमलनाथ के सर्वे में भी इनका नाम था। लेकिन मयंक पर मारपीट के मामले चल रहे थे। उनका मामला कोर्ट में भी लंबित है। कोर्ट से इसका फैसला जल्द आने की संभावना थी, लेकिन तिथि आगे बढ़ जाने पर पार्टी ने तय किया कि कोर्ट का जो फैसला आएगा, उसे देखा जाएगा। मालूम हो 18 जून को नामांकन की आखिरी तिथि है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं मयंक
मयंक वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं। वे शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 32 वर्षीय मयंक का नाम कांतिलाल भूरिया के बेटे और प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बढ़ाया है। ये भूरिया खेमे के माने जाते हैं।
आज भरेंगे नामांकन
मयंक का उम्मीदवार घोषित होने के बाद वे अब शनिवार को नामांकन जमा करेंगे। मालूम हो नामांकन जमा करने का 18 जून को अंतिम दिन है। कांग्रेस ने रतलाम महापौर के साथ शुक्रवार को ज्यादातर नगर निगमों के पार्षदों की टिकट भी घोषित कर दिए। ये सभी कल नामांकन के आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Published on:
17 Jun 2022 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
