25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माया का बड़ा हमला, बोलीं- बसपा को खत्म करना चाहती है कांग्रेस

माया का बड़ा हमला, बोलीं- बसपा को खत्म करना चाहती है कांग्रेस

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 21, 2018

mayawati

माया का बड़ा हमला, बोलीं- बसपा को खत्म करना चाहती है कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश में 7 दिन बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का दौर चरम पर पहुंच गया है। भाजपा-कांग्रेस के बाद तीसरी बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी मैदान में है। बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बसपा को खत्म करना चाहती है। उधर, प्रदेश के भिंड और मुरैना क्षेत्र में बुधवार को मायावती सभाएं करने वाली हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को भोपाल के बीएचईएल दशहरा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने एक के बाद एक कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

माया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है, इसलिए बसपा के साथ गठबंधन का प्रस्ताव रखा था। माया ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति और षड्यंत्र के कारण ही हमें बहुत ही कम सीटें देकर बसपा को खत्म करने की कोशिश की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इसी फैसले के बाद हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया। माया का दावा है कि बहुजन समाज पार्टी की उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में पकड़ मजबूत हुई है। इससे कांग्रेस घबरा गई थी। माया ने तंज भी कसते हुए कहा कि कांग्रेस खिसियाई बिल्ली की तरह खंभे नोच रही है।

माया ने अपने भाषण में यह नहीं बताया कि गठबंधन करने के लिए कांग्रेस उसे कितनी सीटें देने का प्रस्ताव कर रही थी।

मोदी सरकार पर निशाना
माया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बिना तैयारी नोटबंदी की और माल व सेवा कर जीएसटी लागू कर दिया, इससे देश की जनता और व्यापारी वर्ग दुखी हैं। जीएसटी और नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

पूंजीपतियों के लिए बनाती है नीतियां
माया ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर ही आरोप लगाया कि यह दोनों ही पार्टियां पूंजीपतियों और धनवान लोगों के हित में नीतियां बनाती हैं। माया ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों की ही सरकार धन्नासेठों की मदद से ही चलती है।