25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

election campaign: अपनी ही सरकार के खिलाफ बोल दी बड़ी बात, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हेमा मालिनी

election campaign: अपनी ही सरकार के खिलाफ बोल दी बड़ी बात, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हेमा मालिनी

2 min read
Google source verification
hema

election campaign: अपनी ही सरकार के खिलाफ बोल दी बड़ी बात, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हेमा मालिनी


ग्वालियर। फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी जिस पार्टी का प्रचार करने आई थी, उसके खिलाफ ही बोल पड़ी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल के दौरे पर आई हेमा ने कहा कि जब मैं पहले आई थी तो खराब सड़कों के कारण वह अपनी यात्रा को नहीं भूल पाती।


शिवपुरी, दतिया, भांडेर में भाजपा प्रत्याशी के लिए आईं स्टार प्रचारक अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवराजजी ने 15 सालों में बहुत काम किया है और इसी विकास के मुद्दे पर हम जनता के बीच आए हैं। हेमा ने भांडेर और दतिया क्षेत्र में भी दौरा किया।

इससे पहले ग्वालियर एयरपोर्ट पर हेमा मालिनी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट के अलावा जहां पर भी हमारी सरकार बनी है, वहां अच्छा काम हुआ है। जनता खुश है। प्रधानमंत्री काफी योजनाएं चला रहे हैं।मध्यप्रदेश में भी शिवराजजी ने 15 सालों में काफी विकास किया है।

हेमा ने मध्यप्रदेश की सड़कों की हालत पर कहा कि जब मैं पिछली बार आई थी तब जिन सड़कों से गुजरी थी वहां की सड़कें खराब हो गई थी। तो मैंने सभी के सामने बोल दिया था कि सड़कें खराब हैं। बाद में जब मैं फीडबैक लिया तो बताया गया कि सरकार ने काफी काम करा दिया है अब सड़कें बहुत अच्छी हो गई हैं।

शिवपुरी भी गईं हेमा
अभिनेत्री हेमा मालिनी भाजपा की स्टार प्रचार के तौर पर पिछौर में भाजपा के प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में चुनावी सभा में करने आई। हेमा ने सभी से कहा कि आब सब लोगों से कहना चाहती हूं कि इस वोट जरूर देना है, ये धन्नों की इज्जत का सवाल है। गुना के चाचोड़ा में वे भाजपा प्रत्याशी ममता मीणा के समर्थन में सभा लेने पहुंची। सभी रैलियों में हेमा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा को ही वोट देना आपकी धन्नों की इज्जत का सवाल है।