
BAHUBALI IN MADHYA PRADESH ELECTION 2018 VIDEO WAR LATEST NEWS
भोपाल। मध्यप्रदेश में 11 दिन बाद होने जा रहे मतदान से पहले राजनीति चरम पर पहुंच गई है। भाजपा-कांग्रेस में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के वार चल रहे हैं, वहीं एक बार फिर वीडियो वार छिड़ गया है। पिछली बार बाहुबली फिल्म की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहुबली बताते हुए दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया था, जिसके जवाब में अब कांग्रेस की तरफ से भी जवाब आया है। इसमें कमलनाथ को बाहुबली की भूमिका में बताया है और शिवराज को भल्लालदेव बताया गया है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मात्र दो सप्ताह का समय बचा है। चुनाव प्रचार में माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। दो-तीन महीने पहले जहां शिवराज को एक VIDEO में 'बाहुबली' की भूमिका में बताया गया था। अब एक नए VIDEO में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बाहुबली बनाया गया है।
इस नए वीडियो में बाहुबली-2 फिल्म का वो सीन बताया गया था जिसमें देवसेना को बंदी बना लिया जाता है और भल्लालदेव के सामने प्रस्तुत किया जाता है। देवसेना के बचाव में बाहुबली सेतुपति का गला काट देते हैं। फिल्म् के इसी दृश्य को एडिट करके भल्लादेव की जगह शिवराज का चेहरा लगा दिया गया है, और बहुबली पर कमलनाथ का चेहरा।
जब साउथ के हीरो बने शिवराज
इससे पहले शिवराज साउथ की फिल्म में स्टेंट करते हुए नजर आए थे। इसमें तीन लोगों को विलेन बताया था। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुलिस इंसपेक्टर की भूमिका में दिखाया गया था। यहां देखें वीडियो।
पहले भी आए थे चार video
इससे पहले मध्यप्रदेश में भी फीफा की तर्ज पर पॉलीटिक्ल फुटबाल 2018 मैच का भी वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला बताया गया था। एक तरफ भाजपा की तरफ से शिवराज सिंह चौहान की टीम थीं तो कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ की टीम। दोनों ही दिग्गजों की अगुवाई में यह मैच खेला गया। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद राजनीतिक में उथल-पुथल मचा रहा है। मध्यप्रदेश में दो माह बाद होने वाले चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो जारी हो रहे हैं। फुटबाल खेलते हुए
दिखे राजनीति के दिग्गज
कांग्रेस समर्थित इस वीडियो में भाजपा को हराते हुए दिखाया गया है। कमलनाथ की टीम एक के बाद एक गोल करते हुए नजर आ रही है। इसमें कांग्रेस की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतू पटवारी, अजय सिंह बाल को घेरकर बीजेपी के गोल में डालते हुए नजर आ रहे हैं।
-इस फुटबाल मैच में भाजपा की तरफ से अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, विश्वास सारंग को भी खेलते हुए दिखाया गया है। इस मैच में भाजपा के खिलाड़ी कांग्रेस के गोल में बाल डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होते हैं। इसके बाद कांग्रेस एक के बाद एक गोल करती है और जीतते हुए दिखाया गया है।
अंगद वाले वीडियो से हुई थी शुरुआत
-4 मई को भोपाल आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवराज सरकार को मध्यप्रदेश में अंगद के पांव की तरह बताया था। इस बयान से जोड़ते हुए शिवराज को अंगद की तरह बताते हुए वीडियो जारी हो गया। अंगद वाले वीडियो की शिकायत कांग्रेस ने सायबर सेल में की थी।
-इसके बाद जांच शुरू होती इससे पहले ही फिल्म थ्री इडियट का गाना आल इज वेल कांग्रेस नेताओं पर फिल्मा दिया गया। इस गाने में कांग्रेस पर काफी तंज कसा गया था।
साउथ की फिल्म में हीरो बने शिवराज
-इसके बाद साउथ की फिल्म डीजे की तरह पेश करते हुए दुश्मनों का नाश करते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ईमानदार पुलिस इंसपेक्टर बताया गया है।
यह भी वीडियो हुए वायरल
इससे पहले भी कमलनाथ को हल्क बताते हुए वीडियो आ चुका है।
-शिवराज सरकार को दुष्सासन बताते हुए वीडियो आया था।
-कमलनाथ को भगवान राम बनकर तीर चलाते हुए दिखाने वाला भी वीडियो वायरल हो चुका है।
MORE VIDEO'S
Published on:
16 Nov 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
