2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर में दलित की हत्या पर मायावती का ट्वीट- ‘भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर’

एमपी के सागर जिले में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई और उसे बचाने आई मां को निर्वस्त्र कर दिया गया। जिले के खुरई में हुए इस मामले में अब बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के इस मामले में मायावती ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।

1 minute read
Google source verification
maya.png

मायावती ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया

एमपी के सागर जिले में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई और उसे बचाने आई मां को निर्वस्त्र कर दिया गया। जिले के खुरई में हुए इस मामले में अब बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के इस मामले में मायावती ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।

सागर जिले की इस घटना पर मायावती ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने इसे 'भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र का प्रमाण' करार दिया। मामले में मायावती ने ट्वीट किया कि सागर जिले में जहां अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने संत रविदास का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।

मायावती ने लिखा— खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं। महिला के साथ अभद्रता कर हाथ तोड़ देते हैं। घर को ढहा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है। ऐसी क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। मध्यप्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह दु:खद, निंदनीय, चिंतनीय है।

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा घटना की जांच के लिए गठित जांच दल शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचा। दल ने नाथ से पीडि़तों की मोबाइल पर बात कराई। उन्होंने पीडि़तों को न्याय दिलाने हरसंभव मदद का भरोसा जताया। जांच दल के पहुंचने की खबर से कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।