26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम का मेगा शो, मोदी को लाइव दिखाने एमपी में 64 हजार जगहों पर लगाएंगे विशाल स्क्रीन

मेगा टीवी स्क्रीन पर दिखेंगे मोदी, भोपाल में बूथ कार्यक्रम के लिए इंतजाम शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
pm_mega.png

भोपाल में बूथ कार्यक्रम के लिए इंतजाम शुरू

भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। उनंके भोपाल दौरे को मप्र भाजपा मेगा शो की तरह प्रस्तुत करेगी। यहां आयोजित बूथ वर्कर कार्यक्रम का मेगा टीवी स्क्रीन पर देशभर में लाइव प्रसारण होगा। भोपाल में उनका रोड शो भी हाईटेक अंदाज में होगा। इसपर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।

भोपाल में बीजेपी का देश का सबसे बड़ा बूथ वर्कर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। 2500 वर्कर भौतिक रूप से रहेंगे। 10 लाख वर्कर देश में और प्रदेश में करीब 38 लाख वर्कर डिजिटली प्रसारण देखेंगे। अन्य नेता, आम जनता भी प्रसारण देख सकेगी। 10 हजार नेता.कार्यकर्ता भी भौतिक रूप से कार्यक्रम में रहेंगे। इसके लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारी की जा रही है।

बूथ वर्कर कार्यक्रम को सूबे में मेगा टीवी स्क्रीन से दिखाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए 64 हजार से ज्यादा मेगा टीवी स्क्रीन का इंतजाम किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इस भव्य कार्यक्रम में करीब ढाई घंटा बिताएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हर स्तर पर इंतजाम के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

मोदी के रोड शो को लेकर भी तैयारी की जा रही है। प्रशासन से मंजूरी मिलने पर रोड शो होगा। 7-8 जगह स्वागत सहित अन्य आयोजन प्रस्तावित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से रोड शो में हाईटेक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

पीएम की अगवानी के लिए तीन मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है। इसके लिए भोपाल एयरपोर्ट पर भूपेंद्र सिंह, जबलपुर में गोपाल भार्गव और लालपुर एयरस्ट्रिप शहडोल में रामखेलावन पटेल को नामित किया है।