12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहंदी में केवल यह चीज मिलाकर लगा लें, बाल रहेंगे घने और काले

जब भी अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो उसमें कुछ चीजों को जरूर मिला लें....

2 min read
Google source verification
mendi.jpg

henna benefits

भोपाल। बाल, ये हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में अहम रोल निभाते हैं। अच्छे बाल औरतों की सुन्दरता और आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ ही व्यक्तित्व में सुधार करते हैं। मुलायम, चमकदार, रेशमी और रुसी रहित बालों के लिए, हमें समय-समय पर बालों को शैंपू और कंडीशनर करने की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि बदलती लाइफस्टाइल में हर दूसरे इंसान के साथ ये प्रॉब्लम है कि या तो उसके बाल झड़ लग रहे है या फिर बालों के सफेद होने की समस्या आ रही है।

यंगस्टर्स इस समस्या को लेकर काफी सजग हो गया है। खूबसूरती को यदि पूरी तरह से बरकरार रखना है, तो बालों का ध्यान तो रखना ही होगा। ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि यदि आप भी अपने बालों की खूबसूरती बनाए रखना चाहती हैं तो जब भी अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो उसमें कुछ चीजों को जरूर मिला लें। अग आप ऐसा करती है तो एक हफ्ते आपके बाल घने और चमकदार हो जाएंगे।

मिला लें ये एक चीज

जिस दिन आप मेंहदी लगानी जा रही हो उससे एक दिन पहले मेहंदी के पाउडर और बादाम के तेल की जरुरत होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर मेहंदी का पाउडर डाल कर मिलाना है। इसे हलकी आंच पर गैस पर रख कर चलाते रहना है। कुछ देर बाद इसमें बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाना है। तैयार मिश्रण को आंच से उतार कर ठंडा होने दें। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें। ऐसा चार सप्ताह तक करने आपके बाल मजबूत, घने और काले हो जाएंगे। इस उपाय का इस्तेमाल आपको सप्ताह में सिर्फ एक बार करना है।

सुंदर बालों के लिए अपनाएं ये टिप्स

- बालों को सुंदर बनाना है तो बालों में तिल का लगाएं साथ ही, इसका सेवन बहुत लाभ पहुंचाता है। यदि आप अपने भोजन में तिल को शामिल कर लें तो आपके बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहेंगे।

- जब भी आप अपना सिर धोएं तो शिकाकाई पाउडर या माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।

- बालों को धोने से पहले एक कप चाय का पानी उबालकर उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। इस मिश्रण को बाल धोने से एक घंटे पहले बालों में लगाएं। बाल काले होने लगेंगे।

- अदरक को पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपने सिर पर लगाएं। इस उपाय को रोजाना अपनाने से सफेद बाल फिर से काले होने लगते हैं।