1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

78000 स्टूडेंट्स के खाते में डाले जाएंगे 196 करोड़ रुपए, सभी को मिलेंगे 25-25 हजार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 20 जुलाई को राजधानी भोपाल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिंगल क्लिक कर 78 हजार से अधिक स्टूडेंट्स के खाते में 196 करोड़ रुपए से अधिक सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे.

2 min read
Google source verification
25-25.jpg

भोपाल. स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 20 जुलाई को राजधानी भोपाल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिंगल क्लिक कर 78 हजार से अधिक स्टूडेंट्स के खाते में 196 करोड़ रुपए से अधिक सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे, ऐसे में हर बच्चे के खाते में 25-25 हजार रुपए आएंगे। कार्यक्रम के बाद आप तुरंत अपने खाते का बैलेंस चेक करें, अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो आप इस संबंध में संबंधित जिले के अफसरों को तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

राजधानी भोपाल में स्थित लाल परेड ग्राउंड पर 20 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर उन स्टूडेंट्स के खाते में 25-25 हजार रुपए डाले जाएंगे, जिन स्टूडेंट्स ने कक्षा 12 वीं एग्जाम में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, इन स्टूडेंट्स की संख्या प्रदेश में करीब 78641 है, जिनके खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख रुपए डाले जाएंगे।

दरअसल ये योजना प्रदेश सरकार द्वारा होनहार बच्चों को लैपटॉप उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है, ताकि बच्चे अपनी आगे की शिक्षा में हाइटेक सुविधाओं का लाभ ले सकें, इसलिए टॉपर बच्चों को 25-25 हजार रुपए लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जाएंगे, जिससे वे अपने परिजनों के साथ जाकर अपनी मनपसंद का लैपटॉप खरीद सकें। लैपटॉप की जगह पैसा देने का मुख्य उद्देश्य ये है कि कहीं लैपटॉप में कोई खराबी निकल आए या हजारों की संख्या में खरीदे गए लैपटॉप में अगर भ्रष्टाचार हो गया तो निश्चित ही बच्चों के साथ भी धोखा हो जाएगा, इसलिए बच्चों के खाते में लैपटॉप का पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है, ताकि वे खुद अपनी पसंद से लैपटॉप खरीदें, जिसकी गारंटी, वारंटी भी वे दुकानदार से ले सकते हैं और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत भी नहीं आएगी।

10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आएंगे भोपाल
राजधानी भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आएंगे, जिसमें प्रदेश के हर जिले से एक-एक टॉपर शामिल होंगे, इस कार्यक्रम का प्रदेशभर में लाइव टेलिकास्ट होगा, जिसे आप घर बैठे देख सकेंगे। इस कार्यक्रम में 78 हजार 641 विद्यार्थियों में से करीब 10359 विद्यार्थी भोपाल आएंगे, शेष करीब 68 हजार 282 स्टूडेंट्स वर्चुअली इस कार्यक्रम में अपने अपने स्कूलों से शामिल होंगे।