27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल भोपाल पहुंच रहे हैं मेट्रो कोच, अक्टूबर की इस तारीख में होगा ट्रायल रन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच होने वाले ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे।

2 min read
Google source verification
Bhopal metro

कल भोपाल पहुंच रहे हैं मेट्रो कोच, अक्टूबर की इस तारीख में होगा ट्रायल रन

गुजरात से 600 किलो मीटर की यात्रा करके रविवार देर रात भोपाल मेट्रो के तीन कोच राजधानी पहुंचने वाले हैं। सोमवार की सुबह 10 बजे इन तीनों कोचों को सुभाष नगर स्थित डिपो में अनलोड किया जाएगा। यहीं तीनों डिब्बों को असेम्बल किया जाएगा, जिसमें 10 से 12 दिनों का समय लगने की संभावना है। असेम्बलिंग प्रोसेस पूरी होने का बाद डिपो में ही मेट्रो का मूवमेंट चेक किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो को सेफ्टी रन के तौर पर दो किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर चेक किया जाएगा। परीक्षण प्रक्रिया के दौरान सबकुछ ठीक पा जाने के बाद तीनों कोचों के रैक को सुभाष नगर से एम्स के बीच 6.22 कि.मी ऑरेंज लाइन पर चढ़ाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेट्रो का ट्रायल रन सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच किया जाएगा। इस ट्रायल रन को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के चलते सोमवार को भी स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी


6 महीने चलेगा ट्रायल

सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में पांच से छह महीने के बीच ट्रायल रन चलेगा। भोपाल में सुभाष नगर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन लगभग तैयार हो चुके हैं। इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो को सिंगल के साथ ही पूरे सिस्टम के साथ मेट्रो को शुरुआत में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। इसकी रफ्तार को धीरे-धीरे बढ़ाकर 30 से 35 कि.मी प्रति घंटे किया जाएगा। बता दें कि, ट्रेक को 80 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो को दौड़ाने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। भोपाल के लिए तीन कोच वाली 27 मेट्रो लाई जा रही हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- वाहन टकराने पर दो युवकों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट, एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए, वीडियो वायरल


मई या जून तक दौड़ने लगेगी मेट्रो

मेट्रो के ट्रायल रन के बाद सबकुछ ठीक रहने की स्थिति में रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को एप्रुवल के लिए आवेदन किया जाएगा। आवेदन मिलने के बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर मेट्रो का निरीक्षण करने भोपाल आएंगे। निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीक पाए जाने पर स्वीकृति दे दी जाएगी। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों का मानना है कि, अगर सबकुछ निर्धारित समय के अनुरूप चला तो मई-जून तक भोपाल की जनता को मेट्रो में सफर करने का मौका मिल जाएगा।

आठ रेलवे स्टेशन लगभग तैयार

भोपाल में 30.95 किलो मीटर को मेट्रो ट्रेक प्रस्तावित है। इसमें पहले चरण में साढ़े सात किलो मीटर का ट्रेक लगभग बनकर तैयार है। इसमें सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें से सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स में आठ स्टेशन लगभग बन चुके हैं। रेलवे स्ट्रेशन को 6 डिब्बों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में तीन-तीन डिब्बे लगाकर चलाया जाएगा, वहीं जरूरत के हिसाब से इसे बढाया जाता रहेगा।